बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. वेटरन एक्टर संजय खान की वाइफ और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन की मां जरीन का निधन हो गया है. वह 81 साल की थीं. वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं और पिछले कुछ समय से बीमार थीं. उन्होंने 7 नवंबर को अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली.
सुजैन ने जुलाई में सेलिब्रेट किया था बर्थ डे
सुजैन ने इसी साल जुलाई में मां जरीन का 81 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और लिखा था, मम्मी आप हमेशा प्यार और मजबूती की मिसाल रही हैं. हमने आपसे काफी कुछ सीखा है.
20 साल की उम्र में हुई थी शादी
ज़रीन ने एक्टर संजय खान से शादी की थी. शादी के वक्त संजय की उम्र 25 साल तो ज़रीन 20 साल की थीं. दोनों की शादी 1966 में हुई थी. इसके बाद दोनों चार बच्चों के माता-पिता बने. ज़रीन की शादीशुदा जिंदगी एक समय काफी मुसीबत से गुजरी जब संजय का नाम एक्ट्रेस जीनत अमान से जोड़ा गया. ज़रीन ने संजय और जीनत के रिश्ते पर एक इंटरव्यू में कहा था, मेरा और संजय का रिश्ता कभी किसी डर के साए में नहीं था. मैं अपने पति को जानती हूं. उन्होंने कुछ गलती की होगी लेकिन एक एक्टर की वाइफ होने के नाते आपको ये धैर्य रखना ही पड़ता है कि वो आपके पास वापस आयेंगे. उस समय बच्चे छोटे थे, उन्हें ये समझ नहीं थी क्या चल रहा है. मैं जानती हूं कि जीनत पहली महिला नहीं थीं जिनका दिल संजय पर आया हो, उनसे पहले कई महिलाएं उनपर फ़िदा हो चुकी थीं लेकिन मैं जानती थी कि वो हमेशा से मेरे थे.

