लड़कियां हर हफ्ते BF बदलती हैं, मैं तो…जब अक्षय कुमार संग टूटे रिश्ते पर बोलीं Raveena Tandon

रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से अपने पुराने ब्रेकअप पर खुलकर बात की. बोलीं- इसमें कौन सी बड़ी बात, कॉलेज की लड़कियां तो हर हफ्ते ब्रेकअप करती हैं.

Published by Kavita Rajput

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) के नाम के चर्चे 90 के दशक में खूब हुआ करते थे. दोनों की जोड़ी रील लाइफ में तो हिट थी ही रियल लाइफ में भी इनके अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में थी. ये दोनों एक समय इतने सीरियस रिलेशन में थे कि गुपचुप सगाई तक कर ली थी. बात शादी तक पहुंच पाती इससे पहले ही अक्षय और रवीना का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि, आज भी इस ब्रेकअप को लोग भूल नहीं पाए हैं. साल 2023 में ANI को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने उनके और अक्षय के ब्रेकअप पर खुलकर बात की थी. 

लोग अब तक वहीं हैं जबकि हम आगे बढ़ गए

Related Post

ANI से बातचीत में रवीना ने कहा था हमारा ब्रेकअप हुए 25 साल हो गए लेकिन आज तक लोग मेरा नाम अक्षय के साथ जोड़ते हैं. इसपर ANI ने एक्ट्रेस को बताया कि आज भी जब आपका नाम गूगल पर खोजा जाता है तो अक्षय का नाम भी सामने आता है. इसपर रवीना ने लगभग चौंकते हुए कहा कि हम 25-30 साल पहले अलग हो चुके इसके बाद भी उनका नाम मेरे साथ पॉप अप होता है ! रवीना ने कहा कि अक्षय से अलग होने के बाद मैं किसी और को डेट करने लगी ऐसा ही उन्होंने भी किया, हम अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए लेकिन लोग अब भी वहीं अटके हुए हैं. 

ब्रेकअप होना कौन सी बड़ी बात है

 रवीना कहती हैं कि समय बदल चुका है लेकिन लोगों की मानसकिता अब भी वैसी की वैसी है. एक्ट्रेस बताती हैं कि कॉलेज की लड़कियां तो आज भी हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती हैं उनके जमाने से ये चला आ रहा है. हालांकि, 90 के दौर की टूटी रिलेशनशिप का जिन्न अब तक उनके पीछे लगा हुआ है. बहरहाल, इंटरव्यू के दौरान रवीना ने ये भी बताया कि वे और अक्षय आज भी कांटेक्ट में हैं और पब्लिक इवेंट्स में इनके बीच मेल मुलाकात हो जाती है.

Kavita Rajput

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026