बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की तबीयत 11 नवंबर की रात बिगड़ गई थी. उन्हें मुंबई के जुहू इलाके में स्थित क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा बीती रात घर में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत डॉक्टर से टेलीफोनिक कंसल्टेशन के जरिए दवाई दी गई और फिर अस्पताल ले जाया गया. खबरों के मुताबिक, डिसओरिएंटेशन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी लेकिन अब एक्टर ठीक हैं.
एक्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को वॉइस मैसेज के जरिए अपने सकुशल होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने फैंस के लिए कहा, आपका सबका शुक्रिया, मैं अब ठीक हूं. बता दें कि गोविंदा 61 साल के हैं.
इमरजेंसी में रात 1 बजे हुए एडमिट
इससे पहले गोविंदा के दोस्त बिंदल ने बताया था कि डॉक्टर से कंसल्ट करके उन्हें पहले घर में दवाई दी गई लेकिन फिर इमरजेंसी में रात एक बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके कई सारे मेडिकल टेस्ट किए गए हैं जिनकी रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है. बिंदल ने गोविंदा की सेहत से जुड़ी इससे ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया था.
पैर में लग गई थी गोली
पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा को पैर में गोली लगने की वजह से भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गोविंदा ने उस घटना के बारे में सफाई देते हुए कहा था कि वह घर में अपनी लाइसेंसी बंदूक को साफ कर रहे थे तभी वह गलती से मिसफायर हो गई और गोली उनके घुटने में लग गई. गोली लगने के बाद गोविंदा को क्रिटिकल हालत में मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे.
शादीशुदा जिंदगी के कारण चर्चा में हैं गोविंदा
गोविंदा पिछले कुछ समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं. कुछ महीनों पहले खबरें थीं कि उनकी पत्नी सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है. बाद में गोविंदा और सुनीता ने इन खबरों का खंडन कर दिया और कहा कि उनके बीच सबकुछ ठीक है. अब पिछले कुछ समय से सुनीता कई इंटरव्यूज में गोविंदा पर कई आरोप लगा रही हैं. सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि गोविंदा अच्छे पिता और बेटे जरुर हैं लेकिन वो अच्छे पति नहीं हैं.

