Parineeti Chopra and Raghav Chadha announce pregnancy : इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक पार्क में टहलते हुए उनका एक वीडियो और एक केक है जिस पर लिखा है, “2+2=3″। कैप्शन में लिखा है, “हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर है। असीम आशीर्वाद।” आइए आज हम बताते हैं कि कपल का आने वाला बच्चा कितना अमीर होने वाला है। यानी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की नेटवर्थ कितनी है?
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In
परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ
परिणीति चोपड़ा आलीशान बंगले से लेकर कई लग्जीरियस गाड़ियों की मालिक हैं। मसाला डॉट कॉम के अनुसार, उनका एक घर बांद्रा में भी है। जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। उनके पास कार का भी अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है। जिसमें 1.30 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 43.19 लाख रुपए की ऑडी क्यू4 और 69.27 लाख रुपए की ऑडी क्यू7 शामिल है। उनकी कुल नेटवर्थ 74 करोड़ रुपये के करीब है।
राघव चड्ढा की नेटवर्थ
डीएनए के मुताबिक राघव चड्ढा 36 लाख रुपए के एक घर के मालिक हैं। उनकी पास एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर मौजूद है। 4.94 लाख रुपए के सोने और 6 लाख के अलग-अलग बॉन्ड शेयर भी उनके पास मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 50 लाख रुपये है।
साल 2023 में की थी शादी
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से साल 2023 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई और वहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरूआत हुई। एक तरफ परिणीति हैं जो लाइमलाइट से ताल्लुक रखती हैं वहीं दूसरी तरफ राघव चड्ढा जो राज्यसभा सांसद हैं। दो अलग-अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले कपल की नेटवर्थ भी काफी अलग-अलग है।