Categories: मनोरंजन

खून से भीगा सेट, घबराए लोग और जिद पर अड़े अमिताभ बच्चन- आखिर क्या हुआ था ‘खुद्दार’ की शूटिंग में?

Amitabh Bachchan Khuddar Movie Incident : अमिताभ बच्चन को फिल्म खुद्दार की शूटिंग दौरान काफी चोट लग गई थी. आखिर ऐसा क्यों हुआ और क्या थी इसके पीछे की वजह-

Published by Sanskriti Jaipuria

Amitabh Bachchan Movie Kissa : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन केवल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि काम के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्मों के सेट पर अक्सर कलाकार छोटी-बड़ी चोटों का सामना करते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन की कुछ घटनाएं ऐसी रही हैं जो उनकी प्रोफेशनलिज्म और जज्बें को और भी खास बना देती हैं. 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘खुद्दार’ की शूटिंग के दौरान हुआ एक हादसा आज भी उनके करियर का यादगार किस्सा माना जाता है.

‘खुद्दार’ का एक गाना है – ‘मच गया शोर सारी नगरी रे’, आया बृज का बांका संभाल तेरी गगरी रे. ये गाना आज भी हर साल दही-हांडी के मौके पर बजाया जाता है. गाने की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर रवि टंडन ने एक सीन में खास ट्विस्ट जोड़ा. उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि वो हांडी को हाथ से नहीं, बल्कि सिर से फोड़ें. अमिताभ, जो हर सीन को परफेक्शन के साथ करना चाहते थे, उन्होंने निर्देशक की बात मान ली.

चोट से सन्न रह गया सेट

जैसे ही अमिताभ ने सिर से मटकी तोड़ी, वो पल असली और फिल्मी दोनों हो गया. मटकी तो चकनाचूर हो गई, लेकिन साथ ही अमिताभ का माथा भी फट गया. अचानक खून बहने लगा और सेट पर अफरा-तफरी मच गई. क्रू मेंबर घबरा गए और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. उस वक्त मौजूद सभी लोग एक पल के लिए सदमें में थे क्योंकि हालात काफी गंभीर लग रहे थे.

Related Post

डॉक्टर के पास गए, टांके लगवाए

लेकिन अमिताभ बच्चन का जज्बा कुछ और ही था. उन्होंने सेट पर मची हड़कंप को शांत किया और खुद डॉक्टर के पास जाकर टांके लगवाए. हैरान कर देने वाली बात ये रही कि उन्होंने आराम करने से इनकार कर दिया और उसी दिन वापस सेट पर लौटकर शूटिंग पूरी करने का फैसला किया. ये देखकर न केवल क्रू, बल्कि उनके साथी कलाकार भी हैरान रह गए.

समर्पण की मिसाल बने बिग बी

इस घटना ने ये साबित कर दिया कि क्यों अमिताभ बच्चन को “एंग्री यंग मैन” ही नहीं, बल्कि सच्चा प्रोफेशनल माना जाता है. दर्द और चोट के बावजूद उन्होंने जिस तरह काम को प्राथमिकता दी, वो हर किसी के लिए मिसाल है. यही वजह है कि उस वक्त क्रू ने उनकी जमकर तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया.

अगर आपने ‘खुद्दार’ अब तक नहीं देखी है, तो ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इसकी IMDb रेटिंग 6.6 है और ये आज भी अमिताभ बच्चन के करियर का अहम हिस्सा मानी जाती है.

Sanskriti Jaipuria
Published by Sanskriti Jaipuria

Recent Posts

Wings India 2026 में IGI बना ‘एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’, दिल्ली एयरपोर्ट कब बना, कैसे बना-क्यों है दुनिया में मशहूर?

Indira Gandhi International Airport: आज का दिन भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी पहचान…

January 29, 2026

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: ‘लहंगवा ए जीजा’ गाने का जलवा, अनुराधा यादव की अदाओं ने छुड़ाए सबके पसीने

New Bhojpuri Song ‘Lahangawa E Jeeja’: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया…

January 29, 2026

Budget 2026 live streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नौवीं बार पेश करेंगी बजट; यहां जानें कब, कहां और कितने बजे देखें

Budget 2026 live streaming: निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट उन्हें अलग-अलग समय में पूर्व…

January 29, 2026