Bigg Boss 19 Salman Khan Slams These Contestant : सलमान खान के धमाकेदार और टीवी के सबसे पॉपूलर शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए अब एक हफ्ता पूरा होने वाला है। इस शो में मौजूद हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी गेम खेलता नजर आ रहा है। सभी अपनी गेम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सीजन का पहला वीकेंड का वार
आज सीजन के पहले वीकेंड का वार पर सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैँ। इस दौरान चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी शो पर नजर आएंगे। पहले ही वीकेंड के वर पर दो कंटेस्टेंट्स सलमान खान के हत्थे चढ़ गए हैं। भाईजान ने इन दोनों को जमकर लताड़ लगाई है। सलमान खान (Salman Khan) ने तान्या मित्तल और अमाल मलिक को पहले ही हफ्ते आड़े हाथों ले लिया है। ‘बिग बॉस 19’ के फैनपेज के मुताबिक, सलमान खान ने तान्या मित्तल और अमाल मलिक को पहले ही हफ्ते लताड़ लगा दी है। इसके साथ ही सलमान ने बताया कि मृदुल तिवारी और नतालिया का बॉन्ड दर्शकों को काफी पसंद आया है।
तान्या मित्तल की लगी क्लास
दरअसल ‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रही है। जिसे सुनकर दर्शक उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अमाल मलिक को लेकर दर्शकों का कहना है कि वह सिर्फ हम में जी रहे हैं। वह शो में काफी ओवरकॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। माल मलिक ने ‘बिग बॉस 19’ में हाल ही में कहा था कि- आवेज दरबार और नगमा मिराजकर को उन्हीं के कारण काम मिलता है।
Param Sundari का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, आते ही सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म ने तोड़ दिए सारे रिकोर्ड!
सलमान के शो पर टाइगर
बता दें कि वीकेंड का वार पर ‘बागी 4’ की कास्ट बिग बॉस 19 के घर में नजर आने वाली है। टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा तीनों सलमान खान के शो में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में ही ‘बागी 4’ के ट्रेलर से भी पर्दा उठने वाला है। बिग बॉस 19 के अभी तक 5 एपिसोड्स टीवी पर प्रसारित हो गया है। इन दिनों गौरव को घर में सबसे ज्यादा टारगेट किया जा रहा है। लेकिन गौरव के फैन्स उन्हें बाहर काफी सपोर्ट करते नजर आ रह हैं।

