Bhojpuri news: भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्ट और एक्ट्रेस हमेशा ही अपने बयान और बहसबाजी को लेकर चर्चा में बने रहते है ऐसे में एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पसंदिदा और पॉपुलर एक्टर ने खेसारी लाल यादव ने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ भी माना जाता है, उनके करियर को लेकर बात की है और कहा ‘पूछिएगा उनका करियर किसने बनाया है”
भोजपुरी क्वीन’ अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव को दिया था मुंह तोड़ जवाब
दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में भोजपुरी के फेमस एक्टर खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह पर निशाना साधा था, जिसका जवाब भोजपुरी ‘क्वीन’ अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल को बेहद तगड़ा जवाब दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस बेहद सुर्खियों में आ गई थी। अक्षरा का कहाना है कि जो इंसान सही होता है, उसे किसी से डरने की जरूरत ही नहीं है। वहीं समय पहले में कुमार अभिनव के पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री में हो रही गंदी पॉलिटिक्स तक के हर मुद्दे पर खुलकर बातें की थी.
खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह के करियर को लेकर कही थी ये बात
इंटरव्यू के दौरान जब अक्षरा सिंह से खेसारी लाल यादव के पुराने बयान- ‘पूछिएगा अक्षरा सिंह से कि उनका करियर किसने बनाया है’ को लेकर पुछा गया , तो एक बार फिर भोजपुरी क्वीन’ ने मुंह तोड़ जवाब जवाब दिया। अक्षरा सिंह ने इंटरव्यू में कहा- ‘तो उनसे भी कह दीजिए कि कोई हीरो कभी भी किसी हीरोइन का करियर नहीं बना सकता। हीरोइन अपना करियर खुद अपनी मेहनत से बनाती है.’ अपने इस बेबाक जवाब के बाद फिर भोजपुरी खबरों में छा गई है और फैस उनके इस बोल्ड अंदाज को पसंद भी कर रहे हैं, इसी वजह से अक्षरा सिंह की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हो रही है।

