Ajay Devgn’s viral pictures with Shahid Afridi: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों से उनकी एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर को देखकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कई लोगों ने इस तस्वीर पर हैरानी भी जताई है। लोग एक्टर को इस तस्वीर के कारण अब ट्रोल करने पर उतर आए हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर
दरअसल, बर्मिंघम में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इंकार कर दिया है। जिसके चलते मैच रद्द हो गया है। बढ़ते तनाव के बीच एक तस्वीर ने बवाल मचा दिया है। यह तस्वीर इंग्लैंड में हुई अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की मुलाकात के दौरान की है। यह मुलाकात WCL के 2024 के दौरान हुई थी। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों की कई तस्वीरे सामने आई थी। बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2024 का फाइनल देखने के लिए एक्टर पहुंचे थे। अब एक साल पहले की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद काफी तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तानी सितारों को भारत में बैन कर दिया है। इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

