CBSE CTET 2025 परीक्षा का जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, जानें Registration का पूरा प्रोसेस

CTET CBSE Exam Form: अगर आप भी अपना करियर शिक्षक क्षेत्र में बनाना चाहते है, तो CBSE आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है, CTET एग्जाम का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर फार्म भर सकतेे है.

Published by Shristi S
CBSE CTET Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा देशभर में योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शिक्षण क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है. CET परीक्षा शिक्षक बनने की योग्यता का प्रमाणपत्र प्रदान करती है, जो सरकारी और निजी स्कूलों में नियुक्ति के लिए अनिवार्य होता है.

कब होगी परीक्षा?

CBSE की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CTET 2025 परीक्षा 08 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी. इस बार यह परीक्षा देश के 132 शहरों में आयोजित होगी और इसका 21वां संस्करण होगा. परीक्षा दोनों पेपर- I और पेपर- II में होगी और इसे कुल 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे कि पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और तिथियाँ जल्द ही CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी.

परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CTET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

2. वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “CBSE CTET 2026” लिंक पर क्लिक करें.
3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें.
4. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
5. सभी विवरणों की जांच के बाद फॉर्म को सबमिट करें.
6. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

क्या है आवेदन करने की पात्रता?

पेपर-1: केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) पूरा किया हो या इसमें अध्ययनरत हों.

Related Post

पेपर-2: इसके लिए उम्मीदवार के पास दो वर्षीय B.Ed, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed या B.Sc B.Ed होना अनिवार्य है.

Shristi S
Published by Shristi S

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026