CA Topper 2025 : हमारे देश में कुछ ऐसे एग्जाम हैं जिन्हें पास करना काफी टफ माना जाता है, उन्हीं में से एक है CA का एग्जाम. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सोमवार को सितंबर 2025 के एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस किया है. एग्जाम में हैदराबाद के रहने वाले लड़के जिसका नाम है तेजस मुंदड़ा ने भारतीय रैंक (AIR 2) हासिल की है और 492 नंबर आए हैं.
तेजस मुंदड़ा का जन्म CA परिवार में हुआ है. उनके पापा और भाई दोनों ही CA है. इसलिए इस चीज में कोई शक नहीं की उन्होंने इसे अपना करियर क्यों चुना. उन्होंने कहा- CA हमेशा से हमारे परिवार में है और मुझे फाइनेंस काफी पसंद है. तेजस को लगता है कि फाइनेंस का ज्ञान हासिल करना है तो CA बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.
कब दिया एग्जाम?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेजस ने साल 2021 में सीए फाउंडेशन का एग्जाम दिया और तबसे अब तक हर एग्जाम तो पहले ही लेवल पर पास कर ले रहे हैं. इस साल जब इंटरमीडिएट लेवल के एग्जाम हुए तो तेजस ने वो भी दिए. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में तेजस ने बताया कि उनके लिए AIR 2 हासिल करना किसी सपने से कम नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्नाश नहीं हो रहा था कि मैंने ये कर लिया. जब रिजल्ट आया और मैने देखा तो समझ नहीं आया कि ये मैने कर लिया. मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि मेरी इतनी ज्यादा रैंक आएगी. इस एहसास को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है ये सबसे ऊपर है.
12 घंटे करते थे पढ़ाई
सीए फाइनल ग्रुप की तैयारी के समय तेजस का रूटीन बहुत ही शानदार और मेहनत से भरा था. उन्होंने बताया, “मैं हर दिन करीब 12 घंटे पढ़ाई करता था और साथ में नियमित रूप से एक्सरसाइज भी करता था.” उन्होंने ये भी कहा कि उनकी दिनचर्या में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कुछ मजेदार पल भी शामिल थे जैसे सीरीज. “मैं हफ्ते में छह दिन पढ़ाई करता था और रविवार को दोस्तों के साथ 5 किलोमीटर दौड़ने का इंतजार रहता था. ये दौड़ मुझे तरोताजा रखती थी और मन का संतुलन बनाए रखने में मदद करती थी.
कोचिंग पर कही ये बात
कोचिंग को लेकर उन्होंने कहा, “कोचिंग से ये समझने में मदद मिलती है कि क्या पढ़ना है, कैसे पढ़ना है और पूरा सिलेबस कैसे खत्म करना है. किसी अच्छे टीचर की गाइडेंस बहुत जरूरी होती है.” हालांकि, इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद उन्होंने खुद से पढ़ाई जारी रखी और कोचिंग छोड़ दी.
सीए बनने की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह देते हुए तेजस ने कहा, “हर विषय को गहराई से समझो, पढ़ाई में रुकावट मत आने दो और नियमित अभ्यास करते रहो. यही सफलता की कुंजी है.”
उन्होंने यह भी बताया कि सबसे बड़ी चुनौती आर्टिकलशिप के दौरान आई. “ऑफिस में काम सीखना और साथ में एग्जाम की तैयारी करना, दोनों को संभालना मुश्किल था. मुझे इस दौरान पढ़ाई और काम के बीच सही संतुलन बनाना पड़ा.

