Bihar STET 2025 Registration: बिहार एसटीईटी के लिए 19 सितंबर से 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहले बिहार बोर्ड ने कहा था कि एसटीईटी के आवेदन आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर करना होगा आवेदन. लेकिन अब ये बदल चुका है और आपको bsebstet.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
यहां पढ़ें एसटीईटी 2025 से जुड़ी बड़ी बातें:
- एसटीईटी पेपर 1 (माध्यमिक) इन विषयों के लिए होगी
- पेपर-1 में हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, मैथिली, फारसी, अरबी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, ललित कला, नृत्य, उर्दू, बंगला जैसे विषय शामिल हैं.
- एसटीईटी पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) इन विषयों के लिए मिलेगा मौका
पेपर-2 में उच्च माध्यमिक में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, अरबी, मगही, फारसी, बंगला, मैथिली, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि विज्ञान और संगीत जैसे विषय शामिल हैं.
- आयु सीमा: अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए
एसटीईटी पेपर पैटर्न
- बिहार एसटीईटी परीक्षा में पहले की तरह प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे, पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न होंगे और 50 अंक शिक्षक काल, अऩ्य दक्षताओं से होंगे. यानि कुल 150 प्रश्न होंगे.
एसटीईटी सिलेबस का लेवल
- पेपर-1 (माध्यमिक) के लिए पाठ्यक्रम विश्वविद्यालयों के स्नातक स्तर की तरह होगा और पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) के लिए पाठ्यक्रम राज्य के विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर लागू होगा.
BSSC CGL-4 Vacancy: बिहार में 1481 पदों के लिए जल्द बंद होगी आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तारीख से पहले करें अप्लाई
एसटीईटी पासिंग मार्क्स
- सामान्य – 50 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग- 45.4 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 42.5 फीसदी
- एससी, एसटी– 40 फीसदी
- दिव्यांग– 40 फीसदी
- महिला- 40 फीसदी
आवेदन की फीस
- पेपर- 1 और पेपर-2 के लिए आवेदन फीस कुछ इस प्रकार है
- सामान्य वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग– 960 रुपये
- अनुसूचित जाति/ अनु जनजाति/ दिव्यांग– 760 रुपये

