Delhi-NCR Weather: दिल्ली में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से धूप भी निकल रही थी. वहीं रविवार सुबह से ही लोगों को हल्की ठंड भी महसूस हो रही थी. इसके अलावा, हवा की गति, जो पिछले 24 घंटों में 8 किलोमीटर प्रति घंटा थी, अब बढ़कर 10 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को भी ठंडी हवाएं चलती रहने की उम्मीद है. जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बारिश करेगी हालत खराब
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में देर शाम मौसम बदलेगा, मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ का असर 27 अक्टूबर की शाम को महसूस किया जाएगा. इससे शाम को हल्की बारिश हो सकती है और मौसम ठंडा हो जाएगा.
जानिए कब तक रहेगा मौसम खराब
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. आरके जेनामणि ने इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली में आज शाम से मौसम बदलेगा. इतना ही नहीं इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 अक्टूबर और 28 की सुबह बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है. 27 अक्टूबर की शाम और 28 की सुबह हल्की बारिश का अनुमान है. 29 की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे.
बिहार चुनाव से पहले हो गया बड़ा खेला, JDU ने 16 नेताओं को पार्टी से निकाला
गुस्से से दहाड़े प्रेमानंद महाराज! आखिर कौन है वो बदनसीब, जिस पर भड़के गुरू जी

