Categories: क्राइम

‘हमारा क्या कसूर था मां’, फिर खुद कूदकर दे दी जान!

Hyderabad Crime News: हैदराबाद में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक गृहिणी (HouswWife) ने अपने दो साल के जुड़वां बच्चों (Twin Childrens) की हत्या कर दी और फिर खुद भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतका के पिता ने अपने दामाद (Son-in-Law) पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

Published by DARSHNA DEEP

Hyderabad Crime News: हैदराबाद के बालानगर से बेहद ही हैरान और चौंका देने वाली घटना साने आई है. जहां, पति के लगातार तानों से तंग आकर मां ने अपने दो साल के जुड़वां बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और फिर बाद में बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर अपनी जान गंवा दी. 

मृतका के साथ-साथ जुड़वां बच्चों की पहचान:

मृतका की पहचान साई लक्ष्मी के रूप में हुई, जिसकी शादी अगस्त साल 2022 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार के साथ हुई थी.  उनके जुड़वां बच्चे, चेतन कार्तिकेय (बेटा) और लास्यता वल्ली (बेटी), केवल दो साल के ही थे. 

घरेलू विवाद बनी मौत की वजह:

पुलिस के मुताबिक, दंपति के बीच छोटी-छोटी बातों पर अक्सर लड़ाई होते थे.  उनके बेटे चेतन को बोलने में दिक्कत थी और उसे स्पीच थेरेपी भी दी जा रही थी. इतना ही नहीं, उनकी बेटी भी अक्सर बीमार रहा करती थी. इन बातों को लेकर पति अनिल कुमार कथित तौर पर लक्ष्मी को ताने देता था, जिसमें वह कहता था, “कैसे बच्चे पैदा किए हैं”. साथ ही पुलिस का यह भी मानना है कि घरेलू कलेश और पति के लगातार तानों से हताश होकर लक्ष्मी ने यह खौफनाक कदम उठाने की सोची थी. 

Related Post

वारदात का खौफनाक मंज़र:

यह दुखद घटना मंगलवार सुबह करीब 4 बजे, तब हुई जब पति अनिल कुमार काम पर गया हुआ था. लक्ष्मी ने सबसे पहले अपने घर में तकिए से अपने जुड़वां बच्चों का गला घोंट घोटा और फिर  पद्मनगर कॉलोनी फेज 1 की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गई. तेज आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर आए और सड़क पर लक्ष्मी का शव देखर सभी के होश उड़ गए. जैसे ही वह घर के अंदर घूसे, तो लोगों ने देखा कि दोनों मासूम बच्चों का भी शव पड़ा हुआ है. यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. 

मृतिका के पिता ने शिकायत कराई दर्ज:

इस पूरे मामले को लेकर मृतिका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है इसके अलावा उन्होंने अपने दामाद अनिल कुमार पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025