Categories: क्रिकेट

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने किया ‘बवाल’, 50 ओवर में बना दिए 574 रन, वैभव सूर्यवंशी और सकीबुल गनी ने इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक

Vijay Hazare Trophy 2025 Bihar vs Arunachal Pradesh Match: विजय हजारे प्लेट ग्रुप मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर में 574 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है. मैच में भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी के अलावा आयुष लोहारुका और सकीबुल गनी ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाया.

Published by Hasnain Alam

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे प्लेट ग्रुप मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. बिहार ने 50 ओवर में 574 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है. अब अरुणाचल प्रदेश को जीत के लिए 575 रन बनाने होंगे. इस मैच में भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी के अलावा आयुष लोहारुका और सकीबुल गनी ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाया.

वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल हैं. उन्होंने महज 36 गेंदों में शतक जड़ दिया. इसके अलावा सकीबुल गनी ने 40 गेंद पर 128 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में गनी ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए. उन्होंने से वैभव सूर्यवंशी से भी तेज और सिर्फ 32 गेंदों में शतक लगाया. वहीं आयुष लोहारुका ने 56 गेंदों पर 116 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन सकीबुल गनी

बता दें कि सकीबुल गनी का जन्म  02 सितंबर, 1999 को मोतिहारी में हुआ था. गनी सिर्फ 32 गेंदों में शतक लगाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए. सकीबुल गनी लगातार तीन-चार सीजन से बिहार टीम का हिस्सा रहे हैं. गनी को बिहार की सैयद मुश्ताक अली टीम का वाइस-कैप्टन भी बनाया गया था.

सकीबुल गनी ने पिछले तीन-चार सीजन से रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 7 अक्टूबर 2019 को बिहार के लिए 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था.

Related Post

वैभव सूर्यवंशी ने भी बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

दूसरी तरफ वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं. सूर्यवंशी पुरुषों की लिस्ट A क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यवंशी ने साल 2025 में घरेलू क्रिकेट, इंडिया अंडर-19 और IPL तीनों स्तरों पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है.

सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी बिहार

वहीं बिहार की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. बिहार की टीम से पहले तमिलनाडु ऐसी दूसरी टीम है, जिनके नाम विजय हजारे ट्रॉफी में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था. विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु ने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दो विकेट पर 506 रन बनाए थे.

इस मामले में तीसरे नंबर पर मुंबई की टीम है. मुंबई ने 2021 में 4 विकेट पर 457 रन बनाए थे. चौथे नंबर महाराष्ट्र  की टीम है, जिसने 427 रन का स्कोर 2023 में मणिपुर के खिलाफ बनाने में सफलता हासिल की थी.

Hasnain Alam

Recent Posts

सिचुएशनशिप क्या है? जानिए आजकल क्यों हो रही चर्चा

Situationship: समय के साथ रिश्तों में भी बदलाव आ रहे है. रिश्तों की मजबूत नींव अब…

December 24, 2025

हर साड़ी में शान! जानिए नीता अंबानी के सिग्नेचर फैशन लुक्स का राज

Nita Ambani Fashion: 60 साल की उम्र में भी नीता अंबानी ने साबित कर दिया…

December 24, 2025

आखिर कौन हैं नाजनीन मुन्नी और क्यों मिल रही हैं धमकियां?

नाजनीन मुन्नी (Nazneen Munni) का मामला बांग्लादेश में प्रेस की स्वतंत्रता (Press Freedom) पर बढ़ते…

December 24, 2025

एआई और पानी की खपत का आखिर क्या है कड़वा सच?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असल में एक "प्यास बुझाने वाली मशीन" बन गई है. AI भले…

December 24, 2025

Ishan Kishan का प्रचंड फॉर्म जारी, अब सिर्फ 33 गेंदों में बना दिया शतक, टी-20 वर्ल्ड कप की टीमों की बढ़ा दीं धड़कनें!

Ishan Kishan News: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज…

December 24, 2025

कौन हैं सुनैना रोशन, यहां जानें उनके संघर्ष, सफलता की अनसुनी कहानी के बारे में

सुनैना रोशन की कहानी (Sunaina Roshan) अटूट इच्छाशक्ति की मिसाल है. जहां एक तरफ वह…

December 24, 2025