राहुल गांधी का बड़ा दावा, एक घर में 947 लोग रह रहे, बिहार के गांव में ऐसा कैसे हो सकता है

Bihar: बिहार के गया जिले के एक घर में 947 लोग रहते हैं। जी हां, यह बात हम नहीं बल्कि चुनाव आयोग का वोटर लिस्ट कहता है।

Published by Mohammad Nematullah

कुंदन गुप्ता की रिपोर्ट, Bihar: बिहार के गया जिले के एक घर में 947 लोग रहते हैंजी हां, यह बात हम नहीं बल्कि चुनाव आयोग का वोटर लिस्ट कहता है दरअसल गयाजी जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले निदानी गांव में बूथ नंबर 161 में चुनाव आयोग ने चमत्कार कर दिखाया है आधिकारिक वोटर लिस्ट में 947 वोटर एक ही घर मकान नंबर 6 में रहते हैं निदानी में सैंकड़ों घर और परिवार हैं, मगर लिस्ट में पूरा गांव एक ही मकान में समा गया। निदानी गांव में एक बूथ के सभी 947 वोटर्स को एक ही मकान नंबर का निवासी दिखाया गया है और इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सवाल किया है बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं इस दौरान वो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर हैंइसी कड़ी में 28 अगस्त को उन्होंने चुनाव आयोग पर एक नया आरोप लगाया है उनका दावा है कि बिहार में SIR के ड्राफ्ट में गया जिले के एक पूरे गांव को एक ही घर में रहते हुए दिखाया गया है

राहुल गांधी का  बड़ा दावा

राहुल गांधी का दावा कितना सच है इस पर इंडिया न्यूज ने निदानी गांव से ग्राउंड रिपोर्ट की जब इंडिया न्यूज यहां पहुंची तो लोगों ने बताया कि इस गांव में लगभग 1500 वोटर हैं और दो बूथ हैं एक बूथ पर 947 वोटर हैं और सभी का मकान संख्या 6 दर्शाया गया है ग्रामीणों की माने तो बीएलओ या अन्य सरकारी कर्मियों के द्वारा भूल चुक के कारण ऐसा हुआ होगा हम लोग पहले से ही वोट देते आ रहे हैं चाहे तो राहुल गांधी, चुनाव आयोग या कोई अन्य यहां आकर जांच करा सकते हैं गांव के किसी भी लोगों को मकान संख्या आवंटित नहीं है पहले भी इसी तरह काल्पनिक नंबर दर्शा दिए जाते थे बीएलओ के लोगों से मिलने के सवाल पर गांव वालों ने बताया कि उनके बीएलओ गांव के हर एक व्यक्ति से दो-तीन बार मिले हैं और वोटर पुनरीक्षण का काम किए हैं हो सकता है किसी कारणवश यह चूक हो गई हो राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया है और चुनाव आयोग से सवाल किया है इस पर गांव के लोगों की माने तो अगर वह मुद्दा बना रहे हैं तो कोई भी लोग इस गांव में आकर जांच कर सकते हैं कि इस गांव में इतने वोटर हैं कि नहीं

Aaj Ka Mausam: इंद्रदेव दिखा रहे रौद्र रूप, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक तबाही मचने की आशंका, IMD अलर्ट

Related Post

ग्रामीणों ने क्या बताया

गांव वालों ने बताया कि हम लोगों की तरफ से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है हम लोगों ने वोटर सर्वेक्षण से जुडे कागजात बीएलओ को दे दी थी सालों पहले गांव में मकान संख्या आवंटित होती थी लेकिन पिछले कई सालों से यह बंद है हमारे गांव में किसी भी घर को मकान संख्या नहीं मिली है विभाग की टीम भी यहां पहुंची थी और लोगों से इस मामले में बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली है गया के डीएम शशांक शुभंकर ने जानकारी दिया कि कई गांवों में गृह संख्या आवंटित नहीं होती है, जिसके कारण वोटर रोल में सांकेतिक गृह संख्या दी जाती है जिन मतदाताओं का उल्लेख किया गया है, सभी गांव में मौजूद हैं, सही वोटर हैं निदानी गांव के 161 बूथ संख्या के वोटर स्वयं स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं

नहीं दे पाई दहेज तो पिला दिया तेजाब, अमरोहा में क्रूरता की सारी हदें पार

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026