बिहार चुनाव संपन्न हो चुका है अब कैबिनेट का विस्तार होना है. भाजपा और जदयू ने बुधवार को अपने विधायक दल की बैठक में अपने नेता चुन लिए हैं. आज दोपहर 12 बजे हुई जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को पार्टी का नेता चुना गया. इसके तुरंत बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता नियुक्त किया गया. दोपहर 3 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना जाएगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल की संभावित सूची भी आकार लेने लगी है. सूत्र बता रहे हैं कि मंत्री पद के बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है. जदयू कोटे से करीब 14, भाजपा से 15-16, लोजपा (रामविलास) से 3 और हम व रालोद कोटे से एक-एक मंत्री शामिल हैं. हालांकि, नवंबर में पहले चरण में बहुत कम मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. कुछ मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं. खबरों के मुताबिक, जनवरी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में ज्यादातर पुराने चेहरे ही दोहराए जाएंगे.
संभावित मंत्रियों की लिस्ट
- अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, मोहम्मद जमा खान, जेडीयू में एक से 2 नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है. JDU (14)
- सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, रेनू देवी, जिबेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, जनक राम, हरि सहनी, संतोष कुमार सिंह मोती लाल प्रसाद मंत्री बन सकते हैं. वहीं बीजेपी कोटे से 2 से 3 नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है. BJP (15-16)
- राजू तिवारी, संजय पासवान को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं एलजेपीआर (LJPR) से एक पद खाली रखा जा सकता है. LJP (Ram Vilas) (2 अनुमानित)
- संतोष कुमार सुमन को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है. HAM (Jitan Ram Manjhi) (1)
- स्नेहलता को मंत्री बनाए जाने की खबर है. RLM (Upendra Kushwaha) (1)
तमिलनाडु में फिर मचा बवाल, DMK नेता ने पीएम मोदी को क्यों दी जान से मारने की धमकी?

