बिहार की राजनीति में एक अजीब विडंबना बसी है यहाँ अदालत की तारीखें, पुलिस की चार्जशीट और जेल की सलाखें भी किसी नेता की लोकप्रियता को कम नहीं करतीं, बल्कि उसका रुतबा और बढ़ा देती हैं. यही वजह है कि मोकामा जैसे इलाकों में विकास पीछे छूट जाता है और दबदबा ही राजनीति की असली करंसी बन जाता है. अनंत सिंह इसी राजनीति की वह मिसाल हैं, जिनकी आवाज़ और अंदाज़ मीडिया को सुर्खियाँ देते हैं, लेकिन जिनकी कहानी के पीछे मोकामा की टूटी सड़कों, सूखे टाल, बेरोज़गार युवाओं और थके हुए सपनों का सच दबा पड़ा है. कानून और व्यवस्था जहाँ कागज़ों पर अपनी जीत का दावा करते हैं, वहीं ज़मीन पर सत्ता और रसूख नि:शब्द हुकूम चलाते रहते हैं.
इस लेख में हम मोकामा की राजनीति के उस सफ़र को समझने की कोशिश करेंगे, जहाँ लोकप्रियता, बाहुबल और करिश्मा ने विकास की असल ज़रूरतों को पीछे धकेल दिया. हम उस कड़वे सच पर पहुँचेंगे कि नेता भले बदलते रहें, चेहरे भले चमकते रहें पर मोकामा आज भी अपने ही कल को ढूंढ रहा है.
बिहार की राजनीति में मोकामा का नाम हमेशा अलग पहचान रखता है. यहाँ सत्ता सिर्फ कुर्सी नहीं, बल्कि दबदबे का भी प्रतीक रही है। 1990 के दशक में जब बिहार में अपराध और राजनीतिक वर्चस्व की होड़ चरम पर थी, उसी दौर में मोकामा ने भी देसी ताकत से बंदूकों वाली ताकत तक का बदलाव देखा. इस बदलाव के केंद्र में थे. पहले दिलीप सिंह, और फिर उनका नाम आगे ले जाने वाले अनंत सिंह.
मोकामा में दबदबे की राजनीति कैसे शुरू हुई
मोकामा में राजनीति पहले कुश्ती के अखाड़ों, पंचायतों और देहाती रुतबे के इर्द-गिर्द घूमती थी। लेकिन समय के साथ यह रुतबा हथियारों और गैंगवार के दौर में बदल गया. दिलीप सिंह इस बदलाव के शुरुआती दौर में सबसे प्रमुख नाम थे. उन्होंने न सिर्फ चुनावी राजनीति पर पकड़ बनाई बल्कि इलाके में ऐसा प्रभाव बनाया कि उनका नाम ही कानून और फैसला बन गया था. परंतु यही प्रभाव धीरे-धीरे जनता से दूरी में बदलने लगा. नेता जब अपनी ताकत को जनता की आवाज़ से ऊपर मानने लगे,तब ज़मीन खिसकना तय हो जाता है और वही हुआ.
दिलीप सिंह के बाद अनंत सिंह का राजनीति में प्रवेश
दिलीप सिंह की राजनीतिक ज़िंदगी के उतरते दौर में, अनंत सिंह धीरे-धीरे सामने आए. उन्होंने राजनीति को परिवार की विरासत की तरह नहीं, बल्कि जनसंपर्क और रिश्तों के आधार पर समझा. वे लोगों से सीधे मिलते, उनकी समस्याएँ सुनते, और सबसे महत्वपूर्ण दूरी नहीं बनाते. जहाँ दिलीप सिंह का रहन-सहन राजा जैसा था, वहीं अनंत सिंह ने अपने व्यवहार में अपनापन और बराबरी का भाव रखा. यही कारण था कि जनता ने उन्हें अपना माना, चाहे उन पर कितने भी आरोप लगे हों. पहली बड़ी जीत और अपने भाई की हार का बदला जब दिलीप सिंह चुनाव हार गए थे, यह उनकी राजनीतिक हार से कहीं ज़्यादा दबदबे की हार मानी गई थी. अनंत सिंह ने इसे दिल में संजोकर रखा. उन्होंने 2005 में जेडीयू से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने ललन सिंह को हराया, जो सूरजभान सिंह के प्रभाव वाले गुट से आते थे. यह जीत सिर्फ चुनावी जीत नहीं थी, यह परिवार के खोए सम्मान को वापस लाने वाली जीत थी. इसी से अनंत सिंह का दबदबा स्थिर और लोकप्रिय होता गया.
अनंत सिंह की मेहमाननवाज़ी और दरबार की पहचान
पटना और मोकामा के उनके दरबारों की चर्चा आज भी की जाती है. जहाँ कोई भी व्यक्ति, चाहे वह गरीब हो, मजदूर हो, किसान हो या व्यापार बिना रोक-टोक बैठ सकता था, खा-पी सकता था और अपनी बात रख सकता था. सदियों से बिहार में जो “अपनापन की राजनीति” चलती आई है, अनंत सिंह ने उसे व्यवहार में उतारा. उसी अपनापन ने उन्हें नेता नहीं, “बड़ा भाई” की तरह स्थापित किया. लेकिन राजनीति केवल दिल से नहीं चलती उसमें रणनीति, खर्च और जमीनी नेटवर्क भी चाहिए. और यह सभी तत्व उनके पास मौजूद थे.
Mokama News: कौन है अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी! जिन्हें दुलारचंद ने कहा ‘नाचने वाली’
टकराव, मुकदमे और टिकट कटने का मोड़
2015 के चुनाव से पहले अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगा. लालू यादव ने इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाया और जेडीयू ने उनका टिकट काट दिया. यह उनके लिए सिर्फ राजनीतिक झटका नहीं था यह उनकी इज़्ज़त और पहचान पर सीधा प्रहार था. लेकिन उन्होंने यह लड़ाई जातीय अस्मिता और व्यक्तिगत सम्मान के रूप में लड़ी. परिणामस्वरूप, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और 18,000 वोटों से जीत गए.
यह जीत बताती है कभी-कभी जनता पार्टी से नहीं, इंसान से जुड़ती है. बड़ा सवाल: क्या मोकामा बदला? दबदबा तो बदला. नेतृत्व भी बदला. पर क्या मोकामा बदला? सड़कें आज भी टूटी हैं टाल क्षेत्र सूखे और बाढ़ दोनों का शिकार है युवाओं के लिए रोजगार नहीं स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति कमजोर पलायन आज भी जारी यानी नेता मजबूत होते रहे, पर मोकामा मजबूत नहीं हुआ.
अनंत सिंह का राजनीतिक सफ़र करिश्मा, टकराव, जातीय ध्रुवीकरण और जनसंपर्क का मिश्रण रहा है.
लेकिन इस कहानी का सबसे बड़ा मोड़ यही है. नेतृत्व बदलते रहे, पर ज़मीन पर बदलाव आज भी इंतज़ार में है.
मोकामा आज भी पूछ रहा है“नेता बड़ा है, ठीक. पर इलाका कब बड़ा होगा?”

