ज्योति ने पवन सिंह से किन परिस्थितियों में की शादी? चुनाव से ठीक पहले किया बड़ा खुलासा! बिहार की राजनीति में आ गया भूचाल

Pawan Singh and Jyoti controversy: ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह से शादी में डर, पारिवारिक दबाव और अनिश्चितताएं थीं. पवन का अक्षरा संग संबंध और नीलम की मौत जैसी घटनाओं ने उनके रिश्ते में जटिलताएं पैदा कीं. यह शादी केवल दो लोगों का मामला नहीं थी.

Published by Team InKhabar

Pawan Singh and Jyoti controversy: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में है. ऐसा लग रहा है कि दोनों का रिश्ता अब टूटने के कगार पर है. वहीं ज्योति हाल ही में निर्दलीय चुनाव में भी हिस्सा ले रही हैं और अपनी बात खुलकर रख रही हैं.

ज्योति के मन में डर था

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति ने बताया कि उनकी शादी के समय उनके मन में डर और अनिश्चितता भी थी. सुपरस्टार से शादी का कोई रोमांच नहीं था बल्कि उन्हें कई सवाल थे, जिनका जवाब उन्हें उस समय नहीं मिला. बावजूद इसके माता-पिता की इच्छा के चलते शादी करनी पड़ी.

पहले भी रिश्ता आ चुका था पवन सिंह का

ज्योति ने बताया कि पवन सिंह से रिश्ता उनके लिए तब आया था जब पहले पवन की शादी नीलम सिंह से तय थी. लेकिन नीलम की शादी के बाद उनके लिए रिश्ता फिर से प्रस्तावित हुआ और इस तरह उनकी शादी पवन के साथ हुई. ज्योति ने साफ कहा कि उस वक्त पवन सुपरस्टार बन चुके थे, लेकिन उन्हें किसी ग्लैमर या रोमांच का एहसास नहीं था. ज्योति ने यह भी बताया कि शादी के दौरान कई चीजें उन्हें समझ में नहीं आई थीं, जिससे बाद में घर में खटपट बढ़ी. उन्होंने कहा कि यह कहानी काफी लंबी है, लेकिन असली वजह यही थी कि उन्हें शुरुआत में स्पष्टता नहीं मिली.

ज्योति ने बताया पवन होटल में लड़कियों के साथ जाते थे

इसके अलावा ज्योति पहले भी पवन सिंह पर कुछ आरोप लगा चुकी हैं. उनका कहना है कि पवन होटल में लड़कियों के साथ जाते थे. वहीं शादी के समय पवन का संबंध सुपरस्टार अक्षरा सिंह के साथ था. शादी के बाद अक्षरा के साथ उनका रिश्ता खत्म हुआ, क्योंकि पवन ने ज्योति से इसे छुपाया. ज्योति ने यह भी याद दिलाया कि पवन की पहली शादी नीलम सिंह से हुई थी. नीलम ने शादी के तीन महीने बाद मुंबई में आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के पीछे की असली वजह आज तक रहस्य बनी हुई है.

शादी सिर्फ दो लोगों का मामला नहीं

ज्योति की बातें बताती हैं कि शादी सिर्फ दो लोगों का मामला नहीं होती बल्कि परिवार, समाज और भावनाओं का भी इसमें बड़ा रोल होता है. पवन और ज्योति की कहानी यह दिखाती है कि प्यार, भरोसा और पारिवारिक दबाव कभी-कभी रिश्तों में जटिलताएं पैदा कर सकते हैं.

Team InKhabar

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026