Bihar Chunav 2025: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी उथल-पुथल से पूरी भरी पड़ी है. पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी तनावपूर्ण है. ऐसे में सिर्फ 7 साल बाद ही उनकी रिश्ता टूट गया है. अब वे दोनों अलग रहते हैं और एक-दूसरे से बातचीत करना बंद कर दिया है. ज्योति बिहार चुनाव में अपनी जीत के लिए प्रचार कर रही है. इस दौरान वह अक्सर पवन सिंह का ज़िक्र करती है.
उनका कहना है कि पति होने के बावजूद वह उनसे अलग रहती है. उनका कोई ससुराल नहीं है. वह खुद को बदकिस्मत मानती है. एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा कि “लोग शायद अच्छी तरह जानते हैं कि पति होने के बावजूद मैं कैसी ज़िंदगी जी रही हूं मैं कितनी बदकिस्मत हूं कि पति होने के बावजूद मैं विधवा का जीवन जी रही हूं” ज्योति का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कई लोग उनके समर्थन में सामने आए है और ज्योति से हिम्मत बनाए रखने की अपील कर रहे है. कुछ लोगों का कहना है कि वह सहानुभूति का कार्ड खेल रही है.
काराकाट में अलग ही मुकाबला
ज्योति सिंह बोली “मैं बहू हूं, जनता के भरोसे आई हूं” ज्योति सिंह इन दिनों काराकाट में ज़ोर-शोर से प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि “पवन जी कहते हैं कि वो यहां बेटे है, तो मैं भी यहां बहू हूं. मैं एक साल से जनता के बीच हूं और जनता के भरोसे चुनाव लड़ना चाहती थी.” ज्योति सिंह से लोगों के उन आरोप के बारे में सवाल किया गया जिनमें कहा गया था कि वो पवन सिंह के नाम पर चुनाव लड़ रही है जिसे ज्योति ने सिरे से खारिज कर दिया है.
अपने नामांकन में पति का नाम शामिल न करने के बारे में ज्योति ने कहा कि “अगर मैं पवन जी का नाम शामिल करती, तो मुझे उनकी संपत्ति का भी खुलासा करना पड़ता. जब कोई चर्चा ही नहीं होती, तो यह कैसे संभव होता?” उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी उनके पति का नाम दस्तावेज़ में शामिल नहीं था, इसलिए दस्तावेज़ में सिर्फ़ पिता का नाम दर्ज है.

