Bihar JDU Lost Seat Details: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नतीजे लगभग क्लियर हो चुके हैं. बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़कर 82 सीटों पर चुनाव जीत चुका है और 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 12 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा, जदयू की बात करें तो 78 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 7 सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए है.
अगर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड की बात करें तो JDU भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में जदयू को 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. आइए जानते हैं वो सीटें कौन-कौन सी हैं. उन सीटों की बात करें तो वो वाल्मिकीनगर, रानीगंज, मधेपुरा, महीसी, मोरवा, रघुनाथपुर, मटिहानी, चकाई, परसा, जहानाबाद, मनिहारी, जोकिहाट, अमौर, काराकाट, विभूतिपुर और अररिया विधानसभा सीट से जदयू को हार का सामना करना पड़ा है.
जदयू को किन सीटों पर मिली हार?
- वाल्मिकीनगर से जदयू प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह की हार
- रानीगंज से जदयू प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव की हार
- मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी कविता कुमारी साह की हार
- महीसी से जदयू प्रत्याशी गुनजेश्वर शाह की हार
- मोरवा से जदयू प्रत्याशी विद्या सागर सिंह निषाद की हार
- रघुनाथपुर से जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह की हार
- मटिहानी से जदयू प्रत्याशी राज कुमार सिंह की हार
- चकाई से जदयू प्रत्याशी सुमीत कुमार सिंह की हार
- परसा से जदयू प्रत्याशी छोटे लाल राय की हार
- जहानाबाद से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद की हार
- मनिहारी से जदयू प्रत्याशी शम्भू कुमार सुमन की हार
- जोकिहाट से जदयू प्रत्याशी मंजर आलम की हार
- अमौर से जदयू प्रत्याशी सबा जफर की हार
- काराकाट से जदयू प्रत्याशी महाबलि सिंह की हार
- विभूतिपुर से जदयू प्रत्याशी रवीना कुशवाहा की हार
- अररिया से जदयू प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम की हार, इसे कांग्रेस के अबिदुर रहमान ने हराया.
बिहार में एनडीए की जीत क्या बोले पीएम मोदी?
बिहार में एनडीए की ऐतिहासित जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि अब राज्य में विकास और तेजी से होगा. दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचते ही पीएम मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा घुमाते हुए मजबूत संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने MY समीकरण, बिहार में जंगलराज, एसआईआर समते कई मुद्दों पर अपने अंदाज में विपक्ष पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें :-
Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में बीजेपी के किन प्रत्याशियों को मिली हार? यहां देखें पूरी लिस्ट
बिहार में जीत पर क्या बोले नीतीश कुमार?
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा की बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद.
एनडीए के सभी साथियों का किया धन्यवाद
एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार.आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.
यह भी पढ़ें :-

