बिहार चुनाव के नतीजों के बीच क्यों चर्चा में है हरनौत विधानसभा, हरि नारायण सिंह ने रचा कौन सा इतिहास?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में 10 बार बिहार विधानसभा चुनाव का जीत हासिल कर हरि नारायण सिंह ने रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक केवल 3 लोगों के नाम 9 बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था.

Published by Sohail Rahman

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल हरनौत विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के साथ ही हरिनारायण सिंह ने इतिहास रच दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरि नारायण सिंह ने 10वीं बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक 10 बार बिहार विधानसभा का चुनाव कोई नहीं जीत सका है. नौ बार विधानसभा का चुनाव जीतने का रिकॉर्ड तीन लोगों के नाम हैं. इनमें हरिनारायण सिंह, सदानंद सिंह और रमई राम शामिल हैं. अब बिहार चुनाव 2025 में JDU विधायक हरिनारायण सिंह ने 10वीं बार जीत का रिकॉर्ड बनाया है.

कौन हैं हरिनारायण सिंह?

हरनौत से मौजूदा विधायक हरिनारायण सिंह ने लगातार 10वीं बार चुनाव जीता है. 10वीं बार जीतकर जदयू विधायक ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में कोई भी 10 बार नहीं जीत पाया था. नौ बार जीत चुके हरिनारायण सिंह को जदयू ने हरनौत से फिर से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया था. हालांकि उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनका फिर से चुनाव जीतना अनिश्चित था. लगातार आठ चुनाव जीतने वाले दो वर्तमान विधायक भी “क्लब 9” की सूची में शामिल हो गए हैं. भाजपा के प्रेम कुमार और जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव नौ बार जीतने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं.

हरिनारायण सिंह ने कब-कब जीता चुनाव?

2025 से पहले हरिनारायण सिंह ने 1977, 1983, 1990, 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010, 2015 और 2020 में चुनाव जीते थे.

यह भी पढ़ें :-

क्या नीतीश कुमार लड़ रहे विधानसभा चुनाव? क्या है उनकी सीट का हाल; यहां देखें पूरा विश्लेषण

सदानंद सिंह ने कब-कब जीता चुनाव?

इसी तरह सदानंद सिंह ने पहली बार 1969 में कहलगांव से विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने 1972, 1977, 1980, 1985, 2000, फरवरी 2005, 2010 और 2015 में विधानसभा चुनाव जीता.

रमई राम ने कब-कब जीता चुनाव?

रमई राम ने पहली बार 1972 में बोचहां से विधानसभा चुनाव जीता और फिर 1980, 1985, 1990, 1995, 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 और 2010 में विधानसभा चुनाव जीते.

इसके अलावा, सुपौल से जदयू उम्मीदवार एवं ऊर्जा और योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार रिकॉर्ड नौ बार जीतने वालों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. पार्टी ने आठ चुनाव जीत चुके दोनों को इस बार भी उम्मीदवार बनाया है. दोनों आठ बारविधानसभा पहुंच चुके हैं. बिजेंद्र प्रसाद सुपौल से जीत चुके हैं, जबकि प्रेम कुमार 1990 से लगातार गया से जीतते आ रहे हैं. दोनों ने 1990, 1995, 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010, 2015 और 2020 में जीत हासिल की है.

विजय शंकर दुबे जीत चुके हैं 6 चुनाव

इसके अलावा, कांग्रेस के विजय शंकर दुबे की बात करें तो वो छह चुनाव जीत चुके हैं. 1980, 1985, 1990, 2000, 2015 और 2020 में. कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह भी छह बार विधायक रह चुके हैं. इस बार करीब आधा दर्जन नेता चुनावी मैदान में हैं, जो आधा दर्जन से ज्यादा चुनाव जीतकर सदन के सदस्य बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Election Result 2025: बिहार के क्षेत्रवार इलाकों का कैसा है हाल, NDA ने कहां – कहां हासिल की बंपर जीत; यहां देखें आंकड़े

Sohail Rahman

Recent Posts

Nitin Nabin: नितिन नबीन की ताजपोशी से BJP का क्या है मास्टरप्लान? यहां समझें पूरा समीकरण

BJP President: नवीन ने कल, 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल…

January 20, 2026

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026