Bihar Chunav: दे देना सबूत ED-CBI को, PK का अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप, बिहार की राजनीति में मचा हड़कंप

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी पर हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार के दाहिने हाथ अशोक चौधरी हैं. इधर, अशोक चौधरी ने पीके के आरोपों को खारिज कर दिया है.

Published by Mohammad Nematullah

Bihar Chunav: भारतीय जनता पार्टी नेताओं के बाद अब प्रशांत किशोर ने जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अशोक चौधरी ने 200 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति खरीदी है. मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर बकवास कर रहे हैं. वे इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा था. दोनों नेताओं के इन बयानों ने बिहार की राजनीति गरमा दी है. 

शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक चौधरी मुख्यमंत्री के दाहिने हाथ हैं और इन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिए हैं. उन्होंने 2019 में अपने निजी सचिव योगेंद्र दत्त के नाम 23 कट्ठा ज़मीन खरीदी थी. दो साल बाद, योगेंद्र दत्त ने यह ज़मीन अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के नाम 34 लाख रुपये में कर दी. हालांकि उन्हें उनके खाते से केवल 10 लाख रुपये ही दिए गए. बाद में इनकम टैक्स के नोटिस पर इन्होंने 27 अप्रैल 2025 को इनकम टैक्स नोटिस से बचने के लिए योगेंद्र दत्त को 25 लाख रुपये फिर ट्रांसफर किए?

इस ट्रस्ट के माध्यम से जमीनों की खरीद की गई

प्रशांत किशोर ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की सगाई के बाद, दिवंगत किशोर कुणाल के परिवार से जुड़े मानव वैभव विकास ट्रस्ट के ज़रिए लगभग ₹200 करोड़ की ज़मीन खरीदी गई. हालांकि हमारे पास इस ट्रस्ट के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है. लेकिन शांभवी चौधरी की सायन कुणाल से सगाई के बाद इसी ट्रस्ट के ज़रिए ज़मीनें खरीदी गईं. पिछले दो सालों में सगाई और शादी के बीच ₹38.44 करोड़ की पांच ज़मीनें खरीदी गईं. जिनका भुगतान चेक से किया गया. इन सभी ज़मीनों के मालिक अशोक चौधरी और ट्रस्ट से जुड़े लोग हैं.

Related Post

हाल के दिनों में इतनी जमीन की खरीद क्यों की गई है?

प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा हाल ही में इतनी ज़मीन क्यों खरीदी गई?  उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी को इस ट्रस्ट से अपनी संलिप्तता बतानी चाहिए. अगर उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है, तो किशोर कुणाल की पत्नी अनीता चौधरी के खाते से अशोक चौधरी की पत्नी के खाते में पैसे क्यों ट्रांसफर किए गए. हमारे पास ये सारे रिकॉर्ड मौजूद हैं. इसके अलावा इस ट्रस्ट से जुड़े लोगों जिनमें अनीता चौधरी पूर्व नौकरशाह जियालाल आर्य और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की मां शामिल हैं. बताना चाहिए कि हाल के दिनों में ट्रस्ट के ज़रिए अचानक इतनी ज़मीन क्यों खरीदी गई है.

मंत्री बोले, “बिना सबूत के झूठे आरोप लगा रहे हैं पीके

इधर मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बौखलाहट में हैं. वह सिर्फ झूठे आरोप लगा रहे हैं. वह इनके लिए सबूत नहीं दे सकते. मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मेरा सबकुछ जनता जानती है. सब कुछ सार्वजनिक है. मैं हर साल आयकर रिटर्न दाखिल करता हूं. मैंने अपनी कोई संपत्ति नहीं छिपाई है. मैं क्या जवाब दूं? यह तो अजीब बात है कि किसी के खिलाफ जो मन में आए वह बोल दीजिए.अशोक चौधरी ने कहा कि मैंने हाल में ही प्रशांत किशोर पर मानहानी का नोटिस भेजा था. इसके बाद से वह बौखलाए हुए है. इसी बौखलाहट में वह अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

जल्दी क्यों थमा ऑपरेशन सिन्दूर? एयर चीफ का बड़ा खुलासा

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025