मैथिली ठाकुर से लेकर श्रेयसी सिंह तक, Bihar Chunav में कौन-सी दिग्गज महिला उम्मीदवार खड़ी हुई हैं? देखें लिस्ट

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान 11 नंवबर को होना है, ऐसे में जानें कि इस बार सबसे लोकप्रिय महिला उम्मीदवार कौन है, जो चुनाव लड़ रहे है.

Published by Shristi S
Most Popular Women Candidates in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) में इस बार महिलाओं की भागीदारी ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. जहां पुरुष नेता सत्ता की राजनीति में आमने-सामने हैं, वहीं कई महिला उम्मीदवार अपनी लोकप्रियता, शिक्षा और सामाजिक जुड़ाव के दम पर सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इस बार चुनाव में महिला उम्मीदवार बेहद कम है, लेकिन इस बार  इनमें युवा चेहरों से लेकर राजनीति के दिग्गज परिवारों की वारिस तक शामिल हैं. तो आइए विस्तार से जानें नाम.

मैथिली ठाकुर

लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर इस बार अलीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं. मिथिला संस्कृति की पहचान बन चुकी मैथिली ठाकुर अपने सांस्कृतिक योगदान और लाखों फॉलोअर्स के कारण बेहद लोकप्रिय हैं. उनके सामने आरजेडी के विनोद मिश्रा हैं, जिससे यह सीट अनुभव बनाम लोकप्रियता की जंग मानी जा रही है.

 

शिवानी शुक्ला

लालगंज सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 28 वर्षीय शिवानी शुक्ला पर भरोसा जताया है। वह राजनीति में युवा और शिक्षित चेहरे के रूप में उभर रही हैं. शिवानी पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 23.3 लाख रुपये है, जबकि उन पर 38.1 लाख रुपये की देनदारी है. उनकी सादगी और स्वच्छ छवि ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया है। आरजेडी ने उन्हें “नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व” कहकर पेश किया है.

 

दिव्या गौतम

दिव्या गौतम, उम्र 33 वर्ष, बिहार चुनाव 2025 में सीपीआई (एमएल) की सबसे चर्चित महिला उम्मीदवारों में से एक हैं. वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं और सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं. उन पर 1 केस दर्ज है, लेकिन पार्टी का दावा है कि यह राजनीतिक विरोधियों की साज़िश का परिणाम है. दिव्या की कुल संपत्ति 92.3 लाख रुपये है, और उन पर कोई देनदारी नहीं है। दीघा क्षेत्र में उन्हें महिला मतदाताओं और युवाओं से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

डॉ. श्वेता

सीतामढ़ी की रहने वाली डॉ. श्वेता को जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने शिवहर सीट से प्रत्याशी बनाया है. वह पेशे से शिक्षिका और समाजसेवी हैं. ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उनका काम चर्चा में रहा है. उनकी सधी हुई भाषा और लोगों से जुड़ने का अंदाज़ उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग बनाता है. जदयू ने उन्हें “महिला सशक्तिकरण” की मिसाल बताते हुए प्रचार अभियान का केंद्र बनाया है.

श्रेयसी सिंह

भाजपा की श्रेयसी सिंह इस बार भी जमुई से मैदान में हैं. वह 2020 से सिटिंग विधायक हैं और इस बार दोबारा टिकट मिलने से उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है. श्रेयसी सिर्फ़ एक नेता ही नहीं, बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट शूटर भी रह चुकी हैं. वे बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं, जबकि उनकी मां पुतुल सिंह बांका से सांसद रह चुकी हैं. श्रेयसी अपने क्षेत्र में विकास, शिक्षा और महिला सुरक्षा को मुख्य मुद्दा बना रही हैं.

Shristi S
Published by Shristi S

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026