Bihar Chunav 2025 Result: कौन जीतेगा, कौन हारेगा? बिहार की 13 ‘बाहुबली सीटों’ पर जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Bihar Election 2025 Bahubali Seats : दो चरणों वाले बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आज मतगणना जारी है. पिछले कई चुनावों की तरह, इस बार भी कई बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. उनमें से कितने जीतेंगे? किस बाहुबली का किला ढहेगा? क्या आज यह भी तय होगा कि कौन जीतेगा?

Bihar Election 2025 Bahubali Seats: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना जारी है. शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है. आजादी के बाद से बिहार में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद आज यह साफ हो जाएगा कि जीत किसकी होगी. इस चुनाव में कई बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज का दिन तय करेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा.बाहुबली अनंत सिंह इस चुनाव में सबसे चर्चित उम्मीदवार रहे हैं. अनंत सिंह पटना जिले की मोकामा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार हैं. उनके अलावा, ओसामा शहाबुद्दीन के बेटे चेतन आनंद आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, और बाहुबली सुनील पांडे के भाई हुलास पांडे और उनके बेटे विशाल प्रशांत भी विभिन्न दलों से चुनाव लड़ रहे हैं. आइये जानते हैं इन सभी दिग्गजों और उनकी सीटों के बारे में.

मोकामा में दो ताकतवर ताकतें आमने-सामने

मोकामा इस चुनाव में सबसे चर्चित सीटों में से एक है. दो ताकतवर ताकतवरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 2020 में राजद के टिकट पर जीतने वाले बाहुबली अनंत सिंह जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. अनंत सिंह और उनके परिवार का इस सीट पर 1990 से दबदबा रहा है. इस बार भी वह चुनाव जीत चुकें हैं.

जोकीहाट में दो भाई फिर आमने-सामने

अररिया जिले की जोकीहाट सीट एक बार फिर चर्चा में है. पूर्व बाहुबली नेता तस्लीमुद्दीन के दो बेटे, सरफ़राज़आलम और शाहनवाज आलम, एक बार फिर इस सीट पर आमने-सामने हैं. 2020 में AIMIM के टिकट पर जीते शाहनवाज़, राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2020 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सरफराज, जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. और खबर लिखे जानें तक दोनों ही पीछे चल रहें हैं, इस सीट से मोहम्मद मुर्शिद आलम 24244 वोटों से आगे चल रहें हैं

बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी नवादा से मैदान में

बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी, जदयू के टिकट पर नवादा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. विभा ने 2020 का चुनाव राजद के टिकट पर जीता था. उनका मुकाबला राजद के कौशल यादव से है. इन दोनों परिवारों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है. खबर लिखे जानें तक इस सीट से विभा देवी 8856 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

वारिसलीगंज में दो बाहुबली हस्तियों की पत्नियां चुनाव लड़ रही हैं

वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर दो बाहुबली हस्तियों की पत्नियां चुनाव लड़ रही हैं. 2020 में भाजपा के टिकट पर जीतने वाली अरुणा देवी, 2000 के दशक के बाहुबली नेता अखिलेश सरदार की पत्नी हैं. वह वारिसलीगंज सीट से चार बार विधायक रह चुकी हैं. राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता महतो को मैदान में उतारा है. नवादा जिले की इस सीट पर पिछले 25 सालों से इन दोनों बाहुबलियों के परिवारों का कब्जा रहा है. खबर लिखे जानें तक इस सीट से अरुणा देवी 1292 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

रूपौली में भी दो बाहुबली चुनाव लड़ रहे हैं

रूपौली सीट पर बाहुबली शंकर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला राजद के टिकट पर बीमा भारती से है. बीमा, बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी हैं. अवधेश मंडल और शंकर सिंह के बीच वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है. बीमा भारती रूपौली से पांच बार विधायक रह चुकी हैं और शंकर सिंह भी दो बार जीत चुके हैं. शंकर सिंह पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 36 मामले दर्ज हैं. ये दोनों पिछले 25 सालों से रूपौली सीट पर छाए हुए हैं. खबर लिखे जानें तक दोनों ही इस सीट से पीछे चल रहें थें और JDU के कलाधर प्रसाद मंडल 32788 वोटों से आगे है.

आनंद मोहन के बेटे ने बदली सीट और पार्टी

एक आईएएस अधिकारी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी चुनाव लड़ रहे हैं. चेतन ने 2020 में राजद के टिकट पर शिवहर विधानसभा सीट जीती थी. इस बार चेतन जदयू के टिकट पर नबीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चेतन की मां लवली आनंद वर्तमान में शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं. खबर लिखे जानें तक JDU के चेतन आनंद से RJD के अमोद कुमार सिंह 486 वोटों से आगे है.

Related Post

बाहुबली रीतलाल फिर दानापुर से चुनाव लड़ रहे हैं

बाहुबली रीतलाल यादव पटना जिले की दानापुर सीट से राजद के टिकट पर फिर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के रामकृपाल यादव से है. रीतलाल यादव ने 2020 में दानापुर सीट जीती थी. रीतलाल पर हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत 11 मामले दर्ज हैं. खबर लिखे जानें तक भाजपा के रामकृपाल यादव 27171 वोटों से आगे है.

बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह मैदान में हैं

जदयू ने प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को सारण जिले की मांझी सीट से मैदान में उतारा है. प्रभुनाथ सिंह पूर्व सांसद हैं और वर्तमान में मसरख के तत्कालीन विधायक अशोक सिंह की हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं. खबर लिखे जानें तक रणधीर सिंह 6112 वोटों से आगे है.

कुचायकोट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं बाहुबली अमरेंद्र पांडे

गोपालगंज के बाहुबली अमरेंद्र पांडे एक बार फिर जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वे कुचायकोट से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. अमरेंद्र पर हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित 14 मामले दर्ज हैं. खबर लिखे जानें तक अमरेंद्र पांडे 21333 वोटों से आगे चल रहें है.

सीवान के साहब के बेटे भी चुनाव लड़ रहे हैं

आरजेडी ने रघुनाथपुर सीट से ओसामा शहाब को टिकट दिया है. ओसामा शहाब सीवान के चर्चित बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे हैं. ओसामा का मुकाबला जेडीयू के विकास कुमार सिंह से है. कहा जाता है कि शहाबुद्दीन ने कभी सीवान जिले में समानांतर सरकार चलाई थी. खबर लिखे जानें तक ओसामा शहाब सोलह राउंड की गिनती के बाद 17214 से आगे चल रहें हैं.

मुन्ना शुक्ला की बेटी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं

बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, लालगंज सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला भाजपा के संजय कुमार सिंह से है. मुन्ना शुक्ला इस सीट से तीन बार और उनकी पत्नी अनु एक बार विधायक चुनी गई हैं. मुन्ना शुक्ला बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. खबर लिखे जानें तक शिवानी शुक्ला,भाजपा के संजय कुमार सिंह से 25220 वोटों से पीछे चल रहीं हैं.

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025