चुनावों में कांग्रेस की क्यों हो जाती है करारी हार? अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने बताईं 3 बड़ी वजहें

Bihar Chunav 2025: दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने हाल ही में कांग्रेस की हार की वजह बताई है. उन्होंने सीधे तौर पर राहुल गांधी के सलाहकारों का नाम नहीं लिया, लेकिन सवाल उठाया कि देश में 20% वोट शेयर होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी बार-बार चुनाव क्यों हार रही है.

Published by Heena Khan

Reasons for Congress Defeat: बिहार चुनाव में एक बार फिर NDA ने ग्रैंड एंट्री ले ली है. वहीं अब महागठबंधन के हर एक नेता के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है. महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस पर सवाल उठ रहे हैं कि इतनी मशक्कत के बाद भी आखिर कैसे कांग्रेस हार जाती है. दिल्ली में राहुल गांधी की कोर टीम भी पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गई है. दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने हाल ही में कांग्रेस की हार की वजह बताई है. उन्होंने सीधे तौर पर राहुल गांधी के सलाहकारों का नाम नहीं लिया, लेकिन सवाल उठाया कि देश में 20% वोट शेयर होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी बार-बार चुनाव क्यों हार रही है. मुमताज ने कहा कि पार्टी कुछ लोगों के हाथों में सिमट गई है, जिसे मौजूदा हालात को देखते हुए बदलने की ज़रूरत है. इसके अलावा भी उन्होंने कांग्रेस की हार की बड़ी वजह बताई है. 

पहली और सबसे बड़ी वजह

दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए मुमताज पटेल ने कहा कि आज हम उस तरह से काम नहीं कर सकते जैसे 20-30 साल पहले करते थे. हम एक अलग विरोधियों का सामना कर रहे हैं. वहीं इससे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बिहार में हार की बड़ी वजह को बताया और राहुल गांधी को नसीहत दे डाली. इस दौरान उन्होंने लिखा कि सुख-दुख में पार्टी के साथ रहने वाले अनगिनत वफादार जमीनी कार्यकर्ता कब तक सफलता देखने का इंतजार करेंगे? उन्होंने लिखा कि जमीनी हालात से कटे कुछ लोग कांग्रेस की बर्बादी और बार-बार हार के लिए जिम्मेदार हैं. मगर ऐसे लोगों को बार-बार पुरस्कृत किया जा रहा है.

राहुल गांधी को दी नसीहत

अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के सलाह कौन दे रहा है, यह नहीं पता मगर पार्टी चुनाव नहीं जीत रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपनी रणनीति बदलनी होगी. कांग्रेस को भी खुद को बदलना होगा ताकि वह इस नए सिस्टम से मुकाबला कर सके. इतना ही नहीं इस दौरान मुमताज पटेल ने अपने पिता अहमद पटेल के समय को याद किया, जब कांग्रेस चुनाव जीत रही थी और एक मजबूत सरकार चला रही थी. उन्होंने कहा कि उस समय गठबंधन भी मजबूत थे और सभी दलों में आपसी सम्मान था. आज की स्थिति बिल्कुल अलग है.

Related Post

बताया कैसे करें PM Modi का मुकाबला

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस बात पर भी विचार किया कि कांग्रेस देश भर में एक मजबूत आधार वाली पार्टी होने के बावजूद, जिस तरह से आगे बढ़ रही है, वो काफी अलग है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास देश भर में फैला हुआ वोट बैंक है. इस वोट बैंक का फायदा उठाने के लिए पार्टी को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. उन्होंने साफ किया कि पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत है. बता दें कि बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं. कांग्रेस की सीटें 19 से घटकर 6 पर पहुंच गई है.

Delhi AQI: जहरीली हवा से दिल्लीवालों को राहत नहीं! 300-500 के बीच AQI; सुप्रीम कोर्ट ने मजदूरों के लिए दिया बड़ा आदेश

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025