Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टा के उम्मीदवार पीयुष प्रियदर्शी के चाचा दुलार चंद्र की हत्या कर दिया गया है. प्रियदर्शी का आरोप है कि एनडीए उम्मीदवार अंनत सिंह के समर्थक ने इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या के बाद अनंत सिंह ने सूरजभान पर गंभीर आरोप लगाए है. मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह ने भी पूरी घटना का ब्यौरा दिया है.
अनंत सिंह ने कहा कि “हम पहाड़ी पर वोट मांग रहे थे. तभी हमने सात गाड़ियां खड़ी देखी. मुझे लगा कि कोई वोट मांग रहा है. इसके बाद ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगने लगे. फिर लगभग 30 गाड़ियां आगे बढ़ गई और 10 गाड़ियां पीछे रह गई. उन गाड़ियों पर पथराव किया गया. सड़क पर ईंटे पत्थर और कंकड़ बिछा दिए गए थे. पूरी तैयारी की गई थी.
यह सब सूरजभान का काम है
सूरजभान सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि “वह हिंसा भड़काने की पूरी कोशिश कर रहे थ. यह सब सूरजभान का ही काम है. अनंत सिंह ने यह भी कहा कि सूरजभान सिंह ने दुलार चंद्र को अपना शागिर्द बनाकर रखा था और उनसे दिन भर काम करवाया था. उन्होंने कहा कि दुलार चंद्र ने ही सबसे पहले उन्हें जाने दिया है.
इलाके में तनाव और पुलिस का दावा
मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जन सूरज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के चाचा दुलार चंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके समर्थकों ने बाद में अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.
मोकामा में बाहुबलियों के बीच झड़प
जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद से चुनाव लड़ रही है. मोकामा में पहले चरण के लिए मतदान होना है. अनंत सिंह और सूरजभान दोनों ही लंबे समय से राजनीति में बाहुबली रहे हैं और अपने दबदबे के लिए जाने जाते है. अनंत इस सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे. जबकि सूरजभान सिंह पूर्व सांसद है.

