Bihar election news: पटना की 14 सीटों पर सियासी तूफ़ान! मेयर के बेटे सहित 9 बड़े उम्मीदवारों ने लिया नामांकन वापस

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले की 14 सीटों पर कुल 149 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुछ प्रमुख नामों ने नामांकन वापस लेकर सियासी हलचल बढ़ा दी ह.

Published by Shivani Singh

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले की 14 सीटों पर सियासी हलचल तेज हो गई है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीटों पर कुल 149 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार कुछ प्रमुख नामों ने अपने नामांकन वापस लेकर राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है. जानिए कौन-कौन हैं वो उम्मीदवार और किस सीट पर मुकाबला सबसे दिलचस्प होने वाला है.

दरअसल, नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए, जिनमें पटना के मेयर के बेटे शिशिर साहू भी शामिल हैं, जिन्होंने पटना साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नामांकन वापसी के बाद, चुनाव आयोग ने सभी 149 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. ज़िला प्रशासन अब चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

211 ने नामांकन दाखिल किए थे, 53 खारिज

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ज़िला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि कुल 211 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. जांच के दौरान, 53 अधूरे नामांकन खारिज कर दिए गए. वैध पाए गए 158 नामांकनों में से नौ ने सोमवार को स्वेच्छा से अपने नामांकन वापस ले लिए.

Related Post

इन प्रमुख नामों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली

मेयर के पुत्र शिशिर कुमार के अलावा, डॉ. अजय प्रकाश ने भी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन वापस ले लिया. दानापुर विधानसभा सीट से टिंकू कुमार यादव, ब्रजेश कुमार, धीरज और राजकुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि मनेर से कामेश्वर कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. बांकीपुर से सैयद ज़की इमाम नक़वी, कुम्हरार से कुमार संजीत और मसौढ़ी से रामजी रविदास ने कहा कि उन्होंने बिना किसी दबाव के अपना नामांकन वापस लिया. नामांकन वापसी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.

सीटवार उम्मीदवारों की संख्या

इस संबंध में, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि पालीगंज से सबसे अधिक 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुम्हरार और मनेर में 13-13 उम्मीदवार होंगे. दानापुर में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं. मोकामा में आठ उम्मीदवार हैं, और बख्तियारपुर, बांकीपुर और मसौढ़ी में नौ-नौ उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

Shivani Singh

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025