Categories: व्यापार

सावधान! नौकरी छोड़ने के बाद PF निकालने में अब लगेगा 1 साल – EPFO ने किए बड़े बदलाव!

EPFO ने PF निकासी नियम आसान किए हैं. अब 75% राशि बिना कारण निकाली जा सकती है. फाइनल सेटलमेंट की समयसीमा 2 से बढ़ाकर 12 महीने और पेंशन निकासी 36 महीने की गई है.

Published by sanskritij jaipuria

EPFO Rule : एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन EPFO ने हाल ही में अपने नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इन बदलावों का मकसद पीएफ खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाना और दस्तावेजी प्रक्रिया के झंझट को कम करना है. इसके साथ ही, नौकरी छोड़ने पर मिलने वाले फाइनल सेटलमेंट की अवधि भी बढ़ा दी गई है. आइए इस बदलाव को विस्तार से समझते हैं.

पीएफ से 75% पैसा निकालना हुआ आसान

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई सीबीटी की 238वीं बैठक में कर्मचारियों के लिए पीएफ निकासी को सरल बनाने के कई फैसले लिए गए. अब कर्मचारी अपने पीएफ खाते में जमा कुल राशि का 75% आसानी से निकाल सकते हैं. पहले ये सुविधा केवल बेरोजगारी या रिटायरमेंट जैसे खास हालात में मिलती थी. लेकिन अब न्यूनतम 25% रकम खाते में बनी रहेगी, जबकि बाकी का 75% निकालना आसान हो गया है.

न्यूनतम बैलेंस की नई शर्त

नए नियमों के तहत पीएफ खाते में कम से कम 25% राशि हमेशा बनी रहेगी. इस रकम पर 8.25% की ब्याज दर से फायदा मिलता रहेगा और इसका कंपाउंडिंग लाभ भी मिलेगा. इसका मतलब ये है कि आपका पैसा लगातार बढ़ता रहेगा और आप जरूरत पड़ने पर पेंशन फंड के फायदे भी उठा सकते हैं.

निकासी के लिए कारण बताना नहीं होगा जरूरी

पीएफ निकासी के लिए अब कारण बताने की बाध्यता खत्म कर दी गई है. पहले जब कोई पैसा निकालता था तो उसे अपना कारण बताना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. चाहे आपदा हो, महामारी या नौकरी छूटने जैसी स्थिति, 75% तक की निकासी बिना किसी औपचारिक कारण के की जा सकेगी. इससे निकासी का काम तेज और आसान होगा.

फाइनल सेटलमेंट की अवधि बढ़ाई गई

नौकरी छोड़ने पर प्रीमैच्योर फाइनल सेटलमेंट के लिए अब इंतजार की अवधि बढ़ाकर 12 महीने कर दी गई है, जबकि पेंशन निकासी के लिए ये अवधि 36 महीने कर दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि कर्मचारी को अपना पूरा PF पैसा निकालने के लिए अब पहले से ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. ये बदलाव सरकारी बयान में आर्थिक जरूरतों को पूरा करते हुए रिटायरमेंट सेविंग्स को बचाए रखने के लिए बताया गया है.

तात्कालिक जरूरतों के लिए और भी अधिक सहूलियत

इन नए नियमों से कर्मचारियों को अपने तात्कालिक आर्थिक जरूरतों को पूरा करना आसान हो जाएगा, बिना अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स या पेंशन को नुकसान पहुंचाए आंशिक निकासी को उदार बनाने का उद्देश्य यही है कि लोग समय-समय पर अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकें और फाइनेंसियल स्ट्रेस कम हो.

EPFO के ये बदलाव कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. निकासी प्रक्रिया आसान होने से वे अपनी जरूरत के मुताबिक पैसा निकाल पाएंगे और फाइनल सेटलमेंट में बदलाव से उनकी सुरक्षा भी बनी रहेगी. अब पीएफ खाते से जुड़े नियम अधिक पारदर्शी और सरल हो गए हैं, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय राहत मिलेगी.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

8th Pay Commission पर बजट से पहले अहम कदम, सैलरी-पेंशन में बदलाव की आहट, फिटमेंट फैक्टर पर नजर

8th Pay Commission BIG Update: जनवरी खत्म होने ही वाला है. फरवरी की शुरूआत यूनियन…

January 29, 2026

Wings India 2026 में IGI बना ‘एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’, दिल्ली एयरपोर्ट कब बना, कैसे बना-क्यों है दुनिया में मशहूर?

Indira Gandhi International Airport: आज का दिन भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी पहचान…

January 29, 2026

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: ‘लहंगवा ए जीजा’ गाने का जलवा, अनुराधा यादव की अदाओं ने छुड़ाए सबके पसीने

New Bhojpuri Song ‘Lahangawa E Jeeja’: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया…

January 29, 2026

Budget 2026 live streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नौवीं बार पेश करेंगी बजट; यहां जानें कब, कहां और कितने बजे देखें

Budget 2026 live streaming: निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट उन्हें अलग-अलग समय में पूर्व…

January 29, 2026