Categories: व्यापार

Meesho के IPO की खुल गए किस्मत! एक ही दिन में बने अरबपति; पहुंचा 52-वीक हाई पर

Meesho Share Price Today: मीशो भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके सालाना लगभग 198-234 मिलियन ट्रांजैक्शन करने वाले यूज़र्स हैं. FY25 में, मीशो ने लगभग 1.8-1.83 बिलियन ऑर्डर प्रोसेस किए.

Published by Heena Khan

Meesho Share Price Today: मीशो भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके सालाना लगभग 198-234 मिलियन ट्रांजैक्शन करने वाले यूज़र्स हैं. FY25 में, मीशो ने लगभग 1.8-1.83 बिलियन ऑर्डर प्रोसेस किए. इतना ही नहीं, इसकी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) रन रेट लगभग USD 6.2 बिलियन होने का अनुमान है. मीशो का रेवेन्यू बढ़कर 9,390 करोड़ रुपये हो गया, और दिसंबर 2025 में इसका वैल्यूएशन 789 बिलियन रुपये तक पहुँच गया. यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कैश फ्लो पॉजिटिव भी हो गया और भारी नुकसान से निकलकर सस्टेनेबल ग्रोथ की राह पर चलने लगा.

meesho के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

मीशो के IPO बूम ने एक दशक की ज़बरदस्त ग्रोथ को पूरा किया, जिससे एक छोटा स्टार्टअप 789 बिलियन रुपये का ई-कॉमर्स पावरहाउस बन गया.10 दिसंबर, 2025 को, मीशो ने स्टॉक मार्केट में डेब्यू के बाद सुर्खियां बटोरीं. कंपनी के शेयर लगभग 162.50 रुपये पर खुले, जो IPO इश्यू प्राइस 111 रुपये से लगभग 46 प्रतिशत ज़्यादा था. IPO से लगभग 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें से 4,250 करोड़ रुपये नए शेयरों से और लगभग 1,171 करोड़ रुपये मौजूदा निवेशकों द्वारा OFS (ऑफर-फॉर-सेल) से आए. मीशो का IPO कुल मिलाकर 79 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइब हुआ, जिसमें इंस्टीट्यूशनल बिड्स अलॉटमेंट से 120 गुना से ज़्यादा थीं.

Related Post

Milk नहीं केवल पानी!  पैकेट वाले दूध के साथ न करें ये गलती, रोज हजारों की बिगड़ रही सेहत

जानिए meesho का इतिहास

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीशो के को-फ़ाउंडर, विदित आत्रे और संजीव बरनवाल, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, AI अपग्रेड, मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स स्केलिंग और देश भर में अपने कस्टमर और सेलर बेस को बढ़ाकर अपनी कंपनी के टेक बैकबोन को मज़बूत कर रहे हैं. मीशो की शुरुआत दिसंबर 2015 में हुई थी, और एक दशक बाद, यह ई-कॉमर्स फ़र्म 789.3 बिलियन रुपये के वैल्यूएशन पर पहुँच गई. कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, मीशो का एक हाइपरलोकल शॉपिंग कॉन्सेप्ट, FASHNEAR से एक जाने-माने नेशनल ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म बनने तक का सफ़र इसके को-फ़ाउंडर, विदित आत्रे और संजीव बरनवाल की बिज़नेस समझ के बारे में बहुत कुछ बताता है. मिलिए विदित आत्रे से, जो एक IIT ग्रेजुएट हैं जिन्होंने एक हाइपरलोकल एक्सपेरिमेंट से मीशो बनाने के लिए कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी.

West Bengal SIR: EC ने बंगाल में जारी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, SIR के तहत 58 लाख नागरिकों के हटे नाम

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

ऑनलाइन अश्लीलता और गलत जानकारी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने लागू किए नए नियम

Social Media and OTT Platforms Rules: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर…

December 17, 2025