Deepinder House Pics: देश के बड़े बिजनेस लीडर्स अब सिर्फ ऑफिस या स्टार्टअप में ही नहीं, बल्कि अपने घरों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही नाम है Zomato के को-फाउंडर और CEO Deepinder Goyal का, जिन्होंने गुरुग्राम के DLF Camellias में एक बेहद लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। बता दें, यह प्रॉपर्टी आजकल चर्चा में इसलिए है, क्योंकि इसकी मौजूदा कीमत ₹140 करोड़ तक पहुंच चुकी है। दीपिंदर गोयल ने यह फ्लैट अगस्त 2022 में खरीदा था और इसकी रजिस्ट्री मार्च 2025 में कराई गई। उन्होंने DLF से सीधे ये डील ₹52.3 करोड़ में की थी, और इसके लिए ₹3.66 करोड़ की स्टांप ड्यूटी भी अदा की है।
पार्किंग भी VIP स्टाइल में
इस अपार्टमेंट की खास बात इसका 10,813 स्क्वायर फीट का कारपेट एरिया है। यहां 5 प्राइवेट कार पार्किंग स्लॉट्स भी दिए गए हैं, जो हाई-प्रोफाइल सोसाइटी की पहचान है। इस घर को ‘7-Star Lifestyle’ के टैगलाइन के साथ बेचा गया है, जो इसकी शान को और बढ़ाता है।
प्रॉपर्टी की वैल्यू अब कहां पहुंची?
रियल एस्टेट मार्केट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 2-3 साल में DLF Camellias की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। गोयल ने जहां 52.3 करोड़ में यह अपार्टमेंट खरीदा था, अब इसी साइज की यूनिट्स ₹140 करोड़ तक में बिक रही हैं। यानी दीपिंदर गोयल ने समय पर इनवेस्ट करके शानदार फाइनेंशियल डिसीजन लिया। बता दें, ये दीपिंदर गोयल की पहली महंगी डील नहीं है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि फरवरी 2024 में उन्होंने दिल्ली के महरौली इलाके में ₹50 करोड़ का एक प्लॉट भी खरीदा था।
क्यों है DLF Camellias इतना खास?
DLF फेज-5 में 17.5 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को ‘भारत की सबसे हाई-एंड सोसाइटीज़’ में गिना जाता है। यहां बिजनेस टायकून, स्टार्टअप फाउंडर और टॉप कॉर्पोरेट लीडर्स अपने सपनों का आशियाना बना चुके हैं। बता दें, ऐसे कई कारोबारी हैं, जिन्होंने दिल्ली के अपने पुराने बंगलों को छोड़कर यहां पर करीब 10,000 वर्ग फीट वाले अपार्टमेंट खरीदे हैं. दिसंबर 2024 में Info-X सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के फाउंडर ऋषि पार्टी ने 190 करोड़ रुपये में यहां एक पेंटहाउस खरीदा था.

