जब भी सेफ इंवेस्टमेंट की बात आती है, तो सबसे पहले लोगों के मन में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का नाम आता है. ये एक ऐसा इंवेस्टमेंट ऑप्शन है, जिसमें पैसे को एक निश्चित समय के लिए बैंक में जमा किया जाता है और उस पर तय ब्याज दर से कमाई होती है. हाल के दिनों में बैंकों द्वारा दी जा रही आकर्षक ब्याज दरों के कारण FD फिर से निवेशकों की पसंद बन गई है.
क्यों है FD निवेशकों की पहली पसंद
FD में इंवेस्टमेंट करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें जोखिम बहुत कम होता है. आपका पैसा सेफ रहता है और तय अवधि के बाद आपको मूलधन के साथ ब्याज भी मिलता है. यही कारण है कि बुजुर्गों से लेकर नौकरीपेशा लोग तक इसे भरोसेमंद ऑप्शन मानते हैं.
आजकल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे FD पर पहले से ज्यादा रिटर्न मिलने लगे हैं. ऐसे में अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जान लेना जरूरी है कि कौन-सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.
ये बैंक दे रहा ज्यादा ब्याज
अगर ब्याज दरों की तुलना करें, तो इस समय स्मॉल फाइनेंस बैंक बड़े बैंकों की तुलना में बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) – 5 साल की FD पर 8.05% ब्याज.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) – समान अवधि की FD पर 8% ब्याज.
बड़े बैंकों की बात करें तो
एक्सिस बैंक (Axis Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) – 3 साल की FD पर 6.60% से 6.65% ब्याज.
HDFC Bank, SBI, और Canara Bank – 3 साल की FD पर 6% से ज्यादा ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.
निवेश से पहले क्या ध्यान रखें
हालांकि FD एक सेफ इंवेस्टमेंट है, लेकिन हर बैंक की शर्तें अलग होती हैं. ब्याज दर, समयावधि और टैक्स से जुड़ी बातों की पूरी जानकारी रखना जरूरी है. कई बार स्मॉल फाइनेंस बैंक ऊंचा ब्याज देते हैं, पर उनके नियम और शर्तें भी ध्यान से पढ़नी चाहिए.
इंवेस्टमेंट करने से पहले ये जांच लें कि बैंक आरबीआई से अधिकृत है या नहीं. साथ ही, अपने निवेश को कई हिस्सों में बांटकर अलग-अलग अवधि की FD कराना भी समझदारी भरा कदम हो सकता है.

