Categories: व्यापार

Delhi Trade Fair 2025: प्रगति मैदान में कब तक चलेगा ट्रेड फेयर, जानें टाइमिंग, एंट्री और डिस्काउंट से लेकर हर जरूरी डिटेल

Delhi Trade Fair 2025 Discount: 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (44th India International Trade Fair) में वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर कई स्टॉल में बहुत सारे आइटम्स पर छूट दी जा रही है.

Published by JP Yadav

India International Trade Fair 2025: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 44वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (44th India International Trade Fair) आयोजित हो रहा है. 19 नवंबर, 2025 से ही यह पब्लिक के लिए ओपन हो गया है. इससे पहले 14 से 18 नवंबर तक इसमें बिजनेस क्लास के लोगों के लिए ही एंट्री थी. इसका आयोजन 14 नवंबर से शुरू हुआ. 15 दिवसीय दिल्ली ट्रेड फेयर 2025 का समापन 28 नवंबर को हो जाएगा. भारत मंडपम में आयोजित ट्रेड फेयर में 30 राज्य शामिल हुए हैं. इसके अलावा, यहां पर 12 देशों की कंपनियों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं. मेले में भारी भीड़ आ रही है. अगर आप भी  वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो ट्रेड फेयर में आ सकते हैं. यहां पर खरीदारी करने के साथ-साथ घूमने-फिरने का आनंद ले सकते हैं. यहां फूड स्टॉल भी हैं, जहां पर आप Tasty Food का स्वाद ले सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे ड्रेड फेयर में एंट्री के लिए टिकट की कीमत? कब से कब तक चलेगा फेयर? क्या-क्या खरीद सकते हैं और कहां पर मिल रहा है आइटम्स पर डिस्काउंट? 

कहां से मिलेगी एंट्री? trade fair Entry

अव्यवस्था नहीं फैले इसलिए IITF ने दर्शकों की एंट्री के लिए खास इंतजाम किया है. IITF की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, पब्लिक को  गेट नंबर-3, गेट नंबर-4 (भैरो रोड, गेट नंबर-6 और गेट नंबर-10 (मथुरा रोड) से एंट्री दी जा रही है. अगर आप भी मेट्रो के जरिये ट्रेड फेयर जाना चाहते हैं तो सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं. इस स्टेशन से कुछ मिनट चलने पर गेट नंबर-10 है. यहां से आपको एंट्री मिलेगी. कुल मिलाकर मेट्रो स्टेशन से मेला स्थल बेहद नजदीक है.  

कितनी होगी टिकट की कीमत? Trade Fair Ticket Price

मेले से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा, बतौर विक्रेता शामिल लोगों को पास वितरित किए गए हैं. वहीं, दर्शकों को टिकट के जरिये ही एंट्री मिल सकेगी. टिकट की कीमत में इस बार इजाफा नहीं किया गया है. सामान्य दिनों में वयस्कों का टिकट 80 रुपये और बच्चों का टिकट 40 रुपये है. वहीं, सरकारी छुट्टी और वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर बड़ों को टिकट के लिए 150 रुपये और बच्चों को 60 रुपये चुकाने होंगे. 

कैसे खरीदें टिकट?

भारत मंडपम में आने के लिए दर्शक ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों ही तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो DMRC के Sarthi ऐप की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से दर्शक ऑफलाइन टिकट भी परचेज कर सकते हैं.

यहां पर मिलेगी ट्रेड फेयर की टिकट

दर्शकों के लिए पिंक, मैजेंटा, ग्रे लाइन के अलावा रेड, येलो, ब्लू, वॉयलेट और ग्रीन समेत सभी पर स्टेशनों पर टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इनमें सेंट्रल सेक्रेटिएट, नई दिल्ली, करोल बाग, द्वारका मोर, रोहिणी वेस्ट, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, बॉटनिकल गार्डन और मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन हैं, जहां पर टिकट उपलब्ध है. इसके अलावा, सरोजिनी नगर, पंजाबी बाग, मुंडका, धंसास बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्टेशन भी हैं, जहां पर आप टिकट ले सकेंगे. यहां पर यह भी ध्यान रखें कि एयरपोर्ट लाइन के द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन पर भी टिकट ले सकेंगे. कुल मिलाकर टिकट हासिल करने में दर्शकों को कोई दिक्कत नहीं होगी.  

क्या है मेले का टाइमिंग? Trade Timing

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (India Trade Promotion Organisation) द्वारा आयोजित और 27 नवंबर तक चलने वाले ट्रेड फेयर में दर्शक सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक घूम सकते हैं. यहां यह ध्यान रखें कि 5:30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. ITPO के अनुसार, भीड़ अधिक हुई तो 3-4 बजे के बीच भी दर्शकों की एंट्री रोकी जा सकती है. ऐसे में दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि मेले में देरी से आने से बचें, वरना एंट्री नहीं मिलेगी. शनिवार और रविवार को विशेष तौर पर भीड़ रहने का अनुमान है. ऐसे में समय पर पहुंचें और आराम से दिल्ली ट्रे़ड फेयर का आनंद लें. 

Related Post

कहां मिलेगी आपको पार्किंग?

शनिवार और रविवार को वीकेंड होने पर दर्शक अधिक संख्या में मेले में आएंगे. इसके लिए हर साल की तरह इस बार भी ITPO ने भेरों मार्ग के किनारे पार्किंग की व्यवस्था की है. यहां पर आपको कुछ ही घंटों के लिए 100 रुपये या फिर 200 रुपये  से अधिक देने पड़ सकते हैं. भैरों सिंह मार्ग के अलावा भारत मंडपम के करीब 3800 कारों की क्षमता वाली अंडरग्राउंड पार्किंग भी है. यहां भी आप अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते है. भैरों रोड और मथुरा रोड की टनल का इस्तेमाल भी आप पार्किंग के लिए कर सकते हैं. वैसे दर्शक अगर मेट्रो या फिर अन्य परिवहन के साधनों से आएं तो दिक्कत नहीं होगी, वरना जाम का सामना करना पड़ सकता है. 

किन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

आईटीपीओ के मैनेजर विवेकानंद विवेक (Vivekanand Vivek, Manager, IPTO) का कहना है कि ट्रेड फेयर में दिव्यांग और सीनियर सिटीजन को फ्री एंट्री मिलेगी, लेकिन इसके लिए सुविधा प्रमाणपत्र दिखाना होगा. व्हीलचेयर की सुविधा गेट नंबर 4 और गेट नंबर 10 से ले सकते हैं. यह सुविधा दिव्यांगों के लिए है. 

उठा सकेंगे स्वाद का लुत्फ

ट्रेड फेयर में आने वाले दर्शक यहां पर खाना खाना जरूर पसंद करते हैं. प्रगति मैदान परिसर में एम्फीथियेटर-1 के बगल में बड़ा फूड कोर्ट भी है. इसके अलावा दूसरा फूड कोर्ट हॉल नं 6 के पास है.  दोनों ही फूड कोर्ट में करीब 60 स्लॉट में स्वादिष्ट पकवान मौजूद रहैं. इसके अलावा गेट नंबर 1 से 10 तक विभिन्न स्थानों पर कोल्ड ड्रिंक, चाय और कॉफी, गर्म सूप के स्टॉल हैं, जहां पर आप आनंद ले सकते हैं. 

50 प्रतिशत तक मिल रही छूट

मेले में आए स्टॉल संचालकों का मानना है कि इस वीकेंड पर बड़ी संख्या में दर्शक ट्रेड फेयर में आएंगे. ऐसे मे Delhi IITF 2025 के वीकेंड (शनिवार और रविवार) को यहां पर लगे स्टाल पर कारोबारी जमकर छूट देंगे. यहां पर स्टॉल पर कुछ आइटम्स पर तो 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. यह छूट 19 नवंबर से ही जारी है, लेकिन अब वीकेंड पर छूट बढ़ने की खबर है. गर्म कपड़ों के कई स्टॉलों पर दुकानकार 20 लेकर 50 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं. यहां तक कि गर्म कपड़ों पर तकरीबन हर स्टॉल पर छूट मिल रही है. 

जूतों और जैकेट पर भी मिल रही छूट

ट्रेड फेयर में  लेदर, स्वैटर और अन्य सामानों पर 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. जूतों और जैकेट पर भी भारी छूट दी जा रही है. यहां पर कई स्टॉलों पर गर्म कपड़ों पर दर्शक शनिवार और रविवार को छूट का फायदा उठा सकते हैं. खादी इंडिया के कुछ उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक की छूट है. कई स्टॉल पर एक पर एक फ्री का ऑफर भी है.  इलेक्ट्रिक आइटम की बात करें तो पंखों के अलावा अन्य घरेलू आइटम पर छूट दी जा रही है. किचन के सामान पर भी छूट मिल रही है. 

JP Yadav

Recent Posts

Realme C71 vs Realme C61: कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? फीचर्स, बैटरी और परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Realme C71 vs Realme C61: कम बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme ने दो फोन लॉन्च…

January 19, 2026

आखिर कौन थे वह इंजीनियर, जिनकी मौत से यूपी में मचा हड़कंप? CEO की गई कुर्सी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में इंजीनियर की मौत…

January 19, 2026

BJP President Election: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए; किसी और ने नहीं फाइल किया नॉमिनेशन

Nitin Nabin News: 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव होने के बाद, तय…

January 19, 2026

Nitin Nabin: कहां से शुरू हुआ नितिन नबीन का राजनीतिक सफर? राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक की राह की 10 खास बातें

Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छह साल बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला…

January 19, 2026