Categories: व्यापार

क्या भारत में बंद होगा McDonald? कंपनी की कमाई जान ठनक जाएगा माथा

McDonald:मैकडॉनल्ड्स दुनिया की सबसे बड़ी फ़ूड चेन में से एक है। अमेरिका के अलावा, आज लगभग 71 देशों में इसके आउटलेट हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 1940 में हुई थी। वहीं, अगर इसके बाज़ार मूल्य की बात करें तो यह लगभग 213.42 अरब डॉलर यानी लगभग 18 लाख करोड़ रुपये है।

Published by Divyanshi Singh

McDonald: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को चुप कराओ नहीं तो अमेरिका की कंपनी McDonald’s को देश में बंद कर दो, जिसके बाद से ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर McDonald’s की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस अमेरिकी बर्गर बनाने वाली कंपनी का कारोबार कितना बड़ा है? किनते देशों में इसकी शाखाएं है? आइए इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए. ट्रंप की ओर से सीजफायर कराने की निंदा की. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड को चुप कराओ, मुंह बंद कराओ या फिर हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद कराओ।  यह बयान काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।  लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

सबसे बड़ी फ़ूड चेन

मैकडॉनल्ड्स दुनिया की सबसे बड़ी फ़ूड चेन में से एक है। अमेरिका के अलावा, आज लगभग 71 देशों में इसके आउटलेट हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 1940 में हुई थी। वहीं, अगर इसके बाज़ार मूल्य की बात करें तो यह लगभग 213.42 अरब डॉलर यानी लगभग 18 लाख करोड़ रुपये है।

Related Post

क्या McDonald बंद हो जाएगी?

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद, सोशल मीडिया पर लोग कंपनी को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कंपनी को बंद करने की मांग का असर इसके कारोबार पर भी पड़ सकता है। हालाँकि, अभी तक सरकार ने मैकडॉनल्ड्स या इसके आउटलेट बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

चारपाई खड़ी कर जल्लादों को कश्मीरी देते हैं Invitation, कहां तैनात हैं जवान… आतंकवादियों को ऐसे देते हैं सिग्नल, जानकर

McDonald दुनिया की 71वीं सबसे मूल्यवान कंपनी

कंपनी के वर्तमान सीईओ और अध्यक्ष क्रिस्टोफर जॉन केम्पकिंस्की हैं। यह दुनिया की 71वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। जो फ़ास्ट फ़ूड उद्योग में अग्रणी है और भारत जैसे देशों में भी इसकी मज़बूत उपस्थिति है, जहाँ यह हज़ारों लोगों को रोज़गार भी प्रदान करती है।

आतंकवादियों का धर्म देखकर…’, अमित शाह ने अखिलेश यादव पर मारा ऐसा ताना, खड़े खड़े बिलबिला उठे सपा सांसद

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh
Tags: McDonald

Recent Posts

Paush Amavasya Kab Hai 2025: 19 या 20 दिसंबर इस दिन पड़ रही है साल 2025 की आखिरी अमावस्या, आज ही नोट करें सही डेट

Paush Amavasya Kab Hai 2025: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. साल…

December 17, 2025

कौन हैं सार्थक रंजन? KKR के इस ‘बिहारी बाबू’ ने IPL Auction में बटोरी सुर्खियां!

IPL 2026 ऑक्शन में बिहार के एक खिलाड़ी ने सबको हैरान कर दिया है. खास…

December 17, 2025