बिहार में गुरुवार (20 नवंबर, 2025) को नई सरकार का गठन होने जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के गठन की राह आसान हो गए हैं. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा.
NDA विधायक दल का नेता बनने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप. बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए कहा है.
आपको बताते चलें कि बैठक में बिहार के CM फिर से नीतीश कुमार को चुना गया है वहीं डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ही रहेंगे ये सभी 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ लेंगे और अपने-अपने पद की जिम्मेदारी लेंगे.
यहां देखें पूरी जानकारी
- गुरुवार सुबह 11:30 बजे से गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा.
- पीएम मोदी 12: 30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचेंगे.
- दिल्ली और एमपी समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- नीतीश कुमार के साथ 20 अन्य मंत्री भी ले सकते हैं शपथ.
- गुरुवार को नीतीश कुमार 10 वी बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ.
- साल 2010 के बाद पहली बार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
- गांधी मैदान में 1 लाख से अधिक लोगों के आने की बात कही जा रही है.

