Categories: एस्ट्रो

New Year 2026 Horoscope: नए साल 2026 में किस राशि को मिलेगा गुडलक का साथ, पढ़ें 12 राशियों का वार्षिक राशिफल

New Year 2026 Horoscope: साल 2026 की शुरुआत सभी 12 राशियों के लिए कैसी रहेगी, सूर्य का यह नया वर्ष 12 राशियों के लिए क्या नया लेकर आएगा, हेल्थ, करियर, बिजनेस, लव रिलेशन के लिहाज से कैसा रहेगा 2026 पढ़ें सी 12 राशियों का राशिफल.

Published by Tavishi Kalra

 New Year 2026 Horoscope: नया साल 2026 सूर्य का साल होगा. सूर्य  का अंक है 1, साल 2026 सूर्य का वर्ष है अगर हम 2+0+2+6=10=1+0=1 इसका जोड़ एक आया, इस वजह से इस वर्ष को सूर्य का वर्ष कहा जा रहा है. नया साल 2026 हेल्थस, करियर, बिजनेस, परिवार के लिए कैसा रहेगा,पढ़ें 12 राशियों का राशिफल.

मेष राशि (Aries)-

मेष राशि वालों के लिए नया साल 2025 शुभ रहेगा. इस वर्ष आप अपने सपनों को पूरा करने से सक्षम होंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपके जीवन में खुशियों का पिटारा खुल सकता है. नए साल में हेल्थ पर ध्यान दें, खर्चों पर कंट्रोल रखें, मेहनत करें इससे मन ना चुराएं.

वृषभ राशि (Taurus)-

वृषभ राशि वालों को साल 2026 में आर्थिक लाभ मिल सकता है. इस साल आपकी हेल्थ पिछले साल के मुकाबले बेहतर होगी. आपका कठिन और मुश्किल समय जो समय से आपको दिक्कत दे रहा है समाप्त होगा. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.

मिथुन राशि (Gemini)-

मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 मनचाही सफलता लेकर आएगा. इस साल आपको अपने पुराने मित्रों का साथ मिलेगा. शत्रुओं में वृद्धि होगी. लेकर गुडलक का साथ मिलेगा. जरूरी कार्यो में सफलता हाथ लगेगी. इस साल जीवनसाथी या फिर संतान से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क राशि (Cancer)-

कर्क राशि वालों के लिए नया साल सफलता दिलाने वाला रहेगा. साल की शुरुआत खास रहेगा, बिजनेस में लाभ मिलेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी.  करियर या घर में बदलाव कर सकते हैं. नवंबर और दिसंबर का महीना शानदार रहेगा.

सिंह राशि (Leo)-

सिंह राशि वालों के लिए नया साल 2026 फलदायी रहेगा. इस साल आपको अपने आप नकारात्मक सोच से बचाकर रखने की जरूरत है. अपने काम को लेकर हर समय सर्तक रहें. परिवार में अशांति हो सकती है, अपने रिश्तों को संभाल कर रखें. भविष्य को लेकर टेंशन में रह सकते हैं. लव रिलेशन में प्यार का साथ मिलेगा.

कन्या राशि (Virgo)-

कन्या राशि वालों के लिए साल 2026 नए उम्मीदें लेकर आएगा. इस वर्ष आपके लिए अप्रैल, मई, जून बहुत महत्वपूर्ण होंगे. इस दौरान आप कोई मांगलिक कार्य कर सकते हैं. किसी बड़े निर्णय को लेने से पहले बड़ों से सलाह अवश्य लें. इस वर्ष, नौकरी की स्थिति में बहुत सुधार होगा.इस साल आपकी पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.

तुला राशि (Libra)-

Related Post

तुला राशि वालों के लिए साल 2026 शुभ फल लेकर आएगा. इस साल माता-पिता और गुरु की सेवा में  किसी प्रकार की कमी ना छोड़े. इस साल आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

वृश्चिक राशि वालों के लिए नया साल भाग्य में वृद्धि लेकर आएगा. इस साल आपको नौकरी के क्षेत्र में उन्नति हासिल होगी. आय के नए-नए साधन बनेंगे और अपने परिचय क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों से सहयोग भी प्राप्त होगा. कोशिश करें और मानसिक तनाव से अपने आप को दूर रखें.

धनु राशि (Sagittarius)-

धनु राशि वालों को इस वर्ष किसी प्रकार की कठिन परिक्षआ देनी पड़ सकती है. अपने सौभाव में बदलाव लाएं.बुरे समय को अच्छे समय में बदल पाएंगे. इस साल भगवान की सेवा और पूजा पाठ में अपना मन अधिक लगाएं. 

मकर राशि (Capricorn)-

मकर राशि वालों के लिए साल 2026 मेहनत वाला रहेगा. इस वर्ष किसी भी काम को करने से पहले कई बार सोच लें. इस साल  आपका परचम सदैव लहराता रहेगा. किसी बड़े काम को लोगों की सूझबूझ के साथ करें. हनुमान जी की पूजा भी विशेष फलदायी रहेगी.

कुंभ राशि (Aquarius)-

कुंभ राशि वालों के लिए साल 2026 बढ़िया रहेगा. इस वर्ष आप अपने हाथ में नए काम ले सकते हैं. .यह वर्ष आपके लिए उम्मीदें लेकर आएगा, आपके बहुत से काम बनेंगे. इस साल आप लोकप्रियता हासिल करेंगे.

मीन राशि (Pisces)-

मीन राशि वालों के लिए साल 2026 हेल्थ को लेकर कठिन रहेगा. आपको शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. किसी के साथ बुरा ना करें. हनुमान जी की उपासना करें, आपके बिगड़ा काम बन सकते हैं. बिजनेस में कोई निर्णय अकेले ना लें. मेहनत करते रहें.

New Year 2026 Wishes: 2026 की शुरुआत करें इन शानदार मैसेज के साथ, अपने दोस्तों को भेजें यह शानदार नए साल की विशेज

Tavishi Kalra

Recent Posts

Upcoming Movies 2026: साल 2026 में ये फिल्में मचाएंगी तहलका, देखें लिस्ट..!

Movies You Can’t Miss in 2026: 2026 सिनेमा के लिए खास साल बन सकता है.…

December 31, 2025

शब्दों में ठहराव और अर्थ: नीलम सक्सेना चंद्रा की रचनात्मक यात्रा

नई दिल्ली, दिसंबर 31: समकालीन हिंदी कविता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकीं…

December 31, 2025

Winter Superfoods: आयरन की कमी से हैं परेशान? सर्दियों में खाएं ये देसी फूड्स

Winter Superfoods: सर्दियों में सुबह उठने का दिल नही करता है. यह पोषक तत्वों की…

December 31, 2025

केंद्रीय कैबिनेट ने हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए 20,668 करोड़ रुपये को दी मंजूरी, यहां जानें- किन जिलों को जोड़ेगी नासिक-सोलापुर कॉरिडोर और NH-326?

Nashik Solapur Corridor: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र…

December 31, 2025