Leo Monthly Rashifal November 2025: नवम्बर का महीना सिंह राशि वालों के लिए आत्म संयम और धैर्य की कसौटी लेकर आएगा. यह समय आपको जीवन के हर क्षेत्र में व्यावहारिकता और समझदारी से कदम बढ़ाने की सलाह देता है. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी, बस वाणी में मधुरता बनाए रखें. आर्थिक रूप से योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना लाभ देगा. प्रेम संबंधों में भावनाओं पर नियंत्रण रखें, तभी रिश्तों में स्थिरता बनी रहेगी. विद्यार्थियों को ध्यान भटकाने वाली बातों से दूरी रखनी होगी. पारिवारिक स्तर पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, विशेषकर माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सेहत के मामले में संयमित दिनचर्या ही आपका सबसे बड़ा सहारा बनेगी. तो आइए Pandit Shashishekhar Tripathi द्वारा इन सभी बिन्दुओं को और विस्तार से जानते हैं.
संयम, समझदारी और धैर्य से मिलेगी सफलता
नवम्बर माह सिंह राशि वालों के लिए आत्मसंयम, परिश्रम और धैर्य का समय लेकर आएगा. इस माह वाणी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी, क्योंकि 19 तारीख के बाद इसका प्रभाव आपके संपर्कों और संबंधों पर पड़ सकता है. ऑफिस में अनावश्यक बातचीत या विवाद से बचें, क्योंकि छोटी-सी बात बड़ा रूप ले सकती है. जिन लोगों का इंटरव्यू है, उन्हें पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए, शुभ समाचार मिल सकता है. ऑफिस में षड्यंत्र से बचें, किसी से भी अनावश्यक बातचीत करने से बचें. बॉस के निगरानी में रहना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. व्यवसाय में कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन व्यापार विस्तार के नए विचार और अवसर मिलेंगे, जिन पर गंभीरता से कार्य करने पर सफलता निश्चित है. फुटकर व्यापारियों के लिए यह समय लाभदायक रहेगा, जबकि बड़े व्यापारी अधिक निवेश से बचें. बड़े निवेश करने के लिए इस माह आपको प्रतीक्षा करनी चाहिए, वर्तमान में नुकसान की आशंका है.
युवाओं को मिलेगा यश, बनाए रखें धैर्य
युवाओं को अपने कार्य से अपनों के बीच यश प्राप्त होगा, लेकिन प्रियजनों की अपेक्षाओं की अनदेखी न करें. प्रेम संबंधों में यदि मतभेद हैं तो माह के प्रारंभ में धैर्य बनाए रखें, अन्यथा ब्रेकअप की स्थिति बन सकती है. जो लोग संगीत से जुड़े हैं, उन्हें माह की शुरुआत में ही रियाज और तैयारी आरंभ कर देनी चाहिए, माह के अंत तक शुभ सूचना प्राप्त होने के योग बनेंगे. इस माह वरिष्ठों का सानिध्य और आपकी मधुर वाणी सफलता के द्वार खोलेगी. विद्यार्थी शब्द इधर-उधर की बात या फिर सोशल मीडिया में अधिक समय देने की वजह से पढ़ाई में नुकसान पा सकते हैं. अनावश्यक तनाव लेने से आप विद्यार्थियों में भूलने की स्थिति बढ़ेगी, यदि फोकस से पढ़ाई करें तो अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
बढ़ेगी जिम्मेदारी, घर में आएगी शुभता
सहपरिवार धार्मिक कार्यों में सहभागिता शुभ रहेगी और अपनों से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यदि वह पहले से ही अस्वस्थ चल रही है तो उनकी सेवा का दायित्व आपको लेना होगा. महीने के 15 दिन अपने छोटे भाई बहनों पर अधिक ध्यान देते हुए नजर आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर इसके बाद आप परिवार की पूर्ण जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आएंगे. घर में कोई अपडेट या रिनोवेशन करने का विचार बना रहे हैं, तो इस समय अवश्य कराएं क्योंकि ग्रहों का शुभ प्रभाव आपके घर-परिवार पर बना हुआ है.
नियमित दिनचर्या बनाए रखेगी, संतुलन ऊर्जा
स्वास्थ्य के प्रति 20 तारीख के बाद विशेष सजग रहें. नियमित व्यायाम करें और बाहर के भोजन से परहेज रखें, विशेष रूप से जिनको डॉक्टर ने परहेज बताया है. पेट से संबंधित बीमारियों को लेकर अलर्ट रहना होगा वहीं, नॉनवेज और जंक फूड का अधिक सेवन करने वाले इसको संयमित करें. आवश्यकता से अधिक सिर में दर्द है या फिर हेयर फॉल हो रहा है तो अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

