387
Viral Reel: सोशल मीडिया पर जहां बच्चे से लेकर बूढ़े सब रील बना रहे है वहीं हमारे देश के फैजी कैसे पीछे रह सकते थे. हाल ही इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फौजियों के ग्रुप आई है जवानी गाने पर रील बनाते नजर आ रहे है. इस वीडियो को लोग खूब वायरल कर रहे है.