Duck Video: यह वीडियो आपको इमोशनल कर देगा और यह साबित करता है कि मां की ममता इंसानों या जानवरों में कोई भेद नहीं करती, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बत्तख अपने कई बच्चों के साथ नदी में जा रही होती है, तभी सामने एक छोटा झरना आ जाता है, झरने की तेज धार में बच्चों के बह जाने का खतरा होता है, ऐसे में मां बत्तख किसी सुपरहीरो की तरह अपनी पंखों से उन्हें सपोर्ट देती है, उन्हें धीरे-धीरे संभालती है और पूरी सुरक्षा के साथ एक-एक करके उस खतरे से बाहर निकालती है, इस दिल छू लेने वाले संघर्ष और बत्तख के निस्वार्थ प्रेम को देखकर लोग अपनी भावनाओं को नहीं रोक पा रहे हैं, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ‘माँ की ममता’ का सबसे बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं.
179