264
Viral Video: यह वीडियो इंटरनेट पर क्यूटनेस का भंडार बन गया है, वीडियो में एक छोटा और प्यारा बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई देता है, जो अपने स्कूल बैग के साथ सड़क पर चल रहा होता है, अचानक, उसे जोरों की भूख लगती है और वह बिना किसी की परवाह किए, वहीं रास्ते में ही रुक जाता है, वह फौरन अपना स्कूल बैग खोलता है और उसमें से मैगी का डब्बा निकालकर खाने लगता है, उसकी यह मासूम हरकत लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.