194
Humble Street Dog: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया है, वीडियो में एक Street Dog नजर आता है, जो एक मासूम लड़की की सुरक्षा और पहरेदारी करता है, इस नजारे ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी इंसानों से भी अधिक इंसानियत जानवरों में देखने को मिलती है, कुत्ते की सतर्कता, वफादारी और प्यार ने लड़की को किसी भी खतरे से बचाया.