Home > वीडियो > Badal की कीमत 21 करोड़, पुष्कर मेले में दिखा देश का सबसे ऊंचा सफेद घोड़ा, शाही ठाठ देखकर उड़े सबके होश…

Badal की कीमत 21 करोड़, पुष्कर मेले में दिखा देश का सबसे ऊंचा सफेद घोड़ा, शाही ठाठ देखकर उड़े सबके होश…

राजस्थान के मशहूर पुष्कर मेले (Pushkar) में इस बार सभी की नजरें एक खास घोड़े बादल (Badal) पर ठहर गईं, बताया जा रहा है कि इस सफेद शाही घोड़े की कीमत 21 करोड़ रुपये है, और यही वजह है कि यह मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है.

By: Nandani shukla | Published: October 27, 2025 5:22:45 PM IST

White Horse Badal: राजस्थान के मशहूर पुष्कर मेले (Pushkar) में इस बार सभी की नजरें एक खास घोड़े बादल (Badal) पर ठहर गईं, बताया जा रहा है कि इस सफेद शाही घोड़े की कीमत 21 करोड़ रुपये है, और यही वजह है कि यह मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है, बादल न सिर्फ अपनी ऊँचाई और ताकत के लिए जाना जाता है, बल्कि उसके रॉयल ठाठ और ग्रेस ने हर किसी को हैरान कर दिया.

संबंधित खबरें

Advertisement