491
White Horse Badal: राजस्थान के मशहूर पुष्कर मेले (Pushkar) में इस बार सभी की नजरें एक खास घोड़े बादल (Badal) पर ठहर गईं, बताया जा रहा है कि इस सफेद शाही घोड़े की कीमत 21 करोड़ रुपये है, और यही वजह है कि यह मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है, बादल न सिर्फ अपनी ऊँचाई और ताकत के लिए जाना जाता है, बल्कि उसके रॉयल ठाठ और ग्रेस ने हर किसी को हैरान कर दिया.