Yamini Malhotra: यामिनी मल्होत्रा को हाल ही में येलो वेलवेट शॉर्ट ड्रेस में किया स्पॉट, यह ड्रेस इतनी टाइट और पीले रंग की थी कि देखने वालों को लगा, जैसे कोई ‘मधुमक्खी’ उड़ने की तैयारी में हो, उनका हॉट फिगर तो था, लेकिन लोगों का ध्यान बार-बार इस पर गया कि एक्ट्रेस ने यह ‘सोफे के कवर जैसा’ कपड़ा क्यों पहना.
सोशल मीडिया पर लोगों ने रोस्ट करते हुए लिखा कि ठंड में ऐसे वेलवेट के कपड़े पहनना तो ठीक है, पर ‘पूरा कपड़ा’ क्यों नहीं पहना? यामिनी का यह ‘पीली मक्खी’ अवतार फनी मीम्स को जन्म दे रहा है और यह बात साबित कर रहा है कि जरूरी नहीं हर बोल्ड लुक हमेशा अच्छा ही हो.