268
Indian Man Pleasing For Help: रेगिस्तान की लम्बी तनहाइयों में एक भारतीय नौजवान डर के साये में फँसा हुआ है — पासपोर्ट दूसरे के हाथों, आसपास दूर-दूर तक कोई नहीं, और लोग उसे मार डालने की धमकी दे रहे हैं, उसका एक ही अरमान है माँ के आंचल में लौटना, उसकी आवाज काँपती है, हर शब्द में हिम्मत और नाज़ुकता दोनों हैं ,यह सिर्फ एक विडियो नहीं, यह किसी आत्मा की आख़िरी गुहार है.