Home > वीडियो > साइकिल लेकर कोच में घुस गई लड़की! क्या भारतीय शहरों में ‘मेट्रो-राइड’ के साथ ‘बाइसाइकिल-राइड’ का सपना होगा पूरा?

साइकिल लेकर कोच में घुस गई लड़की! क्या भारतीय शहरों में ‘मेट्रो-राइड’ के साथ ‘बाइसाइकिल-राइड’ का सपना होगा पूरा?

Viral Video: मुंबई मेट्रो में एक लड़की ने किया कमाल, अपनी साइकिल लेकर वो मेट्रो कोच में घुस गई, और इसका वीडियो वायरल हो गया, अब लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं कि मेट्रो की सवारी के साथ साइकिल की सवारी कितनी 'कूल' है, या क्या यह 'जगह की कमी' को और बढ़ा देगा, फिटनेस और ट्रैफिक से बचने के लिए यह एक 'अनोखी तरकीब' है, जिस पर पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 25, 2025 12:09:36 PM IST

Viral Video: मुंबई मेट्रो के कोच में एक यात्री को साइकिल के साथ देखकर उसका वीडियो वायरल हो गया है, इस घटना ने एक बड़ी बहस छेड़ दी है कि क्या हमारे भीड़भाड़ वाले शहरों में मेट्रो के अंदर साइकिल ले जाने की सुविधा देनी चाहिए, लोग इसे अंतिम-मील कनेक्टिविटी के लिए अच्छा मानते हैं, लेकिन कई लोगों को लगता है कि इतनी भीड़ में साइकिल रखने से यात्रियों को परेशानी होगी और जगह की कमी हो जाएगी, आपको यह वीडियो देखकर क्या लगा? 

संबंधित खबरें

Advertisement