394
Soundous Moufakir: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस साउंडस मौफाकिर (Soundous Moufakir) का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साउंडस बेहद छोटे और बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. कई यूज़र्स ने तो उन्हें उर्फी जावेद की कॉपी तक बता डाला.किसी ने कहा “Urfi की टक्कर की नई फैशन क्वीन आ गई”, तो किसी ने लिखा “अब तो हद ही पार कर दी”.साउंडस के इस लुक पर लोगों के कमेंट्स की झड़ी लग गई है और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.