662
Jaya Bachchan: एक बार फिर एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) का पपराजी (Paparazzi) के प्रति बदतमीजी भरा रवैया सामने आया है, इस वीडियो (Video) में वह मीडिया पर भड़कती और उन्हें फटकारती दिख रही हैं, उनकी इस चिड़चिड़ी हरकत पर सोशल मीडिया (Social Media) उजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है, लोग गुस्से में कह रहे हैं कि जया बच्चन अक्सर मीडिया (Media) से खराब बर्ताव करती हैं और उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए, यह विवादास्पद (Controversial) घटना तेजी से वायरल हो रही है.