530
Bhai Dooj 2025: भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है. क्योंकि इसका संबंध यमराज और उनकी बहन यमुनाजी की कथा से जुड़ा है. कहा जाता है कि यमराज अपनी बहन यमुनाजी के घर उनके सम्मान और स्नेह का आदार करने गए थे. युमनाजी ने उन्हें तिलक किया, आरती उतारी और भोजन कराकर अपने प्रेम और सेवा का भाव दिखाया. उसके बाद यमराज ने वचन दिया कि जो भाई अपनी बहन को इस दिन बुलाकर तिलक और भोजन कराएगा,उसकी बहन हमेशा सुरक्षित, सुखी और समृद्ध रहेगी. इस वजह से भाई दूज को यम द्वितीया कहा गया है.