684
Govardhan Puja 2025 : खेखरा उत्सव की तैयारियां नाथद्वारा में शुरू होती हैं, जहां गायों को सजाया जाता है और यह उत्सव दिपावली के बाद मनाया जाता है. यह उत्सव श्रीनाथजी की परंपरा से जुड़ा है और इसमें गायों आपस में हल्का-फुल्का धक्का-मुक्की करती हैं. बता दें कि इसमें गायों को सुंदर मेहंदी के डिजाइन और पैटर्न से सजाया जाता है. यह त्योहार गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2025) के दिन किया जाता है.