939
Yamini Malhotra: टीवी एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotr) दिवाली के जश्न के बीच गुस्से में आईं नजर, जब किसी के फटाके से उनकी कार का शीशा टूट गया, उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कहा की अब मत जला देना वरना अच्छा नहीं होगा, साथ ही सबसे प्यार से भी कहा की रॉकेट जैसे पटाखे नहीं जलाने चाहिए, सोशल मीडिया पर फिलहाल उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.