Home > वीडियो > Diwali में फटाके से भड़क उठीं Yamini Malhotra, टूटी गाड़ी का शीशा देख, हुई आगबबूला बोलीं – अब मत जला देना वरना…

Diwali में फटाके से भड़क उठीं Yamini Malhotra, टूटी गाड़ी का शीशा देख, हुई आगबबूला बोलीं – अब मत जला देना वरना…

Yamini Malhotra: हाल ही में एक वीडियो सामने आई है जिसमें दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान एक टीवी अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) की गाड़ी पर फटाका गिरने से शीशा टूट गया, इस घटना से नाराज होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली, उन्होंने लोगों से अपील की के पटाखे जलाते वक्त सावधानी बरतें, नहीं तो हादसे हो सकते हैं, यामिनी का वीडियो वायरल हो गया और फैंस में बहस छिड़ गई की कुछ ने उनका सपोर्ट किया तो कुछ ने कहा ये दिवाली की परंपरा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 21, 2025 6:58:27 AM IST

Yamini Malhotra: टीवी एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotr) दिवाली के जश्न के बीच गुस्से में आईं नजर, जब किसी के फटाके से उनकी कार का शीशा टूट गया, उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कहा की अब मत जला देना वरना अच्छा नहीं होगा, साथ ही सबसे प्यार से भी कहा की रॉकेट जैसे पटाखे नहीं जलाने चाहिए, सोशल मीडिया पर फिलहाल उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. 

संबंधित खबरें

Advertisement