Home > वीडियो > जब दो अंग्रेज बने देसी बाबू! ‘Ban Chali’ Song पर इंडियन स्टाइल में ठुमके लगाकर मचा दी सोशल मीडिया पर धूम…

जब दो अंग्रेज बने देसी बाबू! ‘Ban Chali’ Song पर इंडियन स्टाइल में ठुमके लगाकर मचा दी सोशल मीडिया पर धूम…

दो अंग्रेज ‘बन चली सॉन्ग’(Ban Chali song) पर देसी स्टाइल में ऐसे ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं कि लोग देखते ही रह गए, ट्रेडिशनल इंडियन लुक और चेहरे के एक्सप्रेशन्स – सब कुछ इतना परफेक्ट कि एक पल को लगे कि ये इंडिया में ही पले-बढ़े हों लोगों ने कहा-ये फिरंगी नहीं, पिछले जन्म के भरतनाट्यम डांसर हैं.

By: Nandani shukla | Last Updated: October 21, 2025 8:18:44 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें दो अंग्रेज ‘बन चली सॉन्ग’(Ban Chali song) पर देसी स्टाइल में ऐसे ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं कि लोग देखते ही रह गए, ट्रेडिशनल इंडियन लुक और चेहरे के एक्सप्रेशन्स – सब कुछ इतना परफेक्ट कि एक पल को लगे कि ये इंडिया में ही पले-बढ़े हों लोगों ने कहा-ये फिरंगी नहीं, पिछले जन्म के भरतनाट्यम डांसर हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement